Latest News

स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट में ‘इन्टरनेशनल रेडियोलाॅजी दिवस’ बड़ी धूमधाम से मनà¤


हरिद्वार में आज दिनांक 08.11.2019 को श्री स्वामी भूमानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री स्वामी भूमानन्द चिकित्सालय तथा श्री स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट में ‘इन्टरनेशनल रेडियोलाॅजी दिवस’ बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट में ‘इन्टरनेशनल रेडियोलाॅजी दिवस’ बड़ी धूमधाम से मनाया गया । हरिद्वार में आज दिनांक 08.11.2019 को श्री स्वामी भूमानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री स्वामी भूमानन्द चिकित्सालय तथा श्री स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट में ‘इन्टरनेशनल रेडियोलाॅजी दिवस’ बड़ी धूमधाम से मनाया गया । संस्थापक अध्यक्ष ने अध्ययनरत् समस्त छात्र-छात्राओं को ‘इन्टरनेशनल रेडियोलाॅजी दिवस’ की हार्दिक शुभकामना दी । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष, शंकरं शंकराचार्य, अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज ने चिकित्सालय के समस्त चिकित्सको, कार्यरत कर्मचारीगण एवं श्री स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट में अध्ययनरत् समस्त छात्र-छात्राओं को ‘इन्टरनेशनल रेडियोलाॅजी दिवस’ की हार्दिक शुभकामना दी । कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रवज्लित किया गया उसके पश्चात् रेडियोलाॅजी के डाॅक्टर श्री आ0के0 पाण्डेय एवं उनके सहयोगी डाॅ0 शौर्य द्वारा केक काटकर सभी को ‘इन्टरनेशनल रेडियोलाॅजी दिवस’ की हार्दिक शुभकामना दी तथा सभी को उक्त दिवस सम्बन्धी जानकारी भी दी । इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से चिकित्सालय के संयुक्त सचिव, श्री देवराज सिंह तोमर, चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ0 आकाश जैन, श्री स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट के प्रधानाचार्य डा0 आर0एस0 प्रसाद, रेडियोलाॅजी विभाग से डाॅ. श्री आर0 के पाण्डेय, डाॅ. शौर्य, नर्सिंग काॅलेज की प्रधानाचार्या, श्रीमती एस. एंग्यारकन्नी, डाॅ. अंजना विलयम्स, उप-प्रधानाचार्या, श्रीमती रुचि चैहान, प्रवक्ता श्री विनीत करल तथा समस्त छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे ।

Related Post