Latest News

हरिद्वार कुंभ की अवस्थाओं से नाराज बैरागियों ने अपर कुंभ मेला अधिकारी को पीटा


कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में व्यवस्थायें न होने के कारण मेला प्रशासन से नाराज बैरागी साधु संतो ने आज शाम को अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह की पिटाई कर दी

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में व्यवस्थायें न होने के कारण मेला प्रशासन से नाराज बैरागी साधु संतो ने आज शाम को अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह की पिटाई कर दी , बीच-बचाव करने आए पुलिसकर्मियों को भी गुस्साये साधु संतों ने नहीं छोड़ा, हरवीर सिंह निर्मोही अखाड़े में संतो के साथ मुलाकात कर हाल चाल जानने गए थे तभी कुछ साधू संत बैरागी कैम्प में व्यवस्था न होने पर भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी, हरवीर सिंह के सुरक्षा गार्ड को काफी गंभीर चोट आई है जो अस्पताल में भर्ती है फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है और मेला आईजी संजय गुंज्याल मौके पर पहुंच गए और भारी पुलिस तैनात कर दी गई है केंद्रीय बलों की दुकड़िया लगा दी गई हैं पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में तनाव है बैरागी साधुओं ने आरोप लगाया है कि 15 दिन से वे लगातार कुंभ क्षेत्र में बैरागी शिविर में इंतजाम करने की बात कर रहे हैं परंतु मेला प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक बार बैरागी कैंप में आकर बैरागी साधुओं की समस्या हल करने के लिए कह गए थे परंतु मेला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा बैरागी साधु संतों ने कई बार आंदोलन की धमकी भी दी थी आज उनके गुस्से का शिकार अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह हो गए है |

Related Post