Latest News

दि ज्ञान गंगा एकेडेमी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 1 माह से चल रहे एक्टिविटी एवं प्रतियोगिताओं का आज समापन


बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिविटीज तथा प्रतियोगिताओं का होना आवश्यक रहता है , एक्टिविटीज तथा प्रतियोगिताएं बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं और लॉकडाउन के चलते विद्यालयों के ना खुलने के कारण भी बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए इन एक्टिविटीज का महत्वपूर्ण स्थान है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दि ज्ञान गंगा एकेडेमी जगजीतपुर, हरिद्वार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की एक्टिविटी के साथ ही 1 माह से चल रहे एक्टिविटी एवं प्रतियोगिताओं का आज समापन हो गया, प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा पंचोली ने बताया के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह से कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं आयोजित की गई| बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिविटीज तथा प्रतियोगिताओं का होना आवश्यक रहता है , एक्टिविटीज तथा प्रतियोगिताएं बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं और लॉकडाउन के चलते विद्यालयों के ना खुलने के कारण भी बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए इन एक्टिविटीज का महत्वपूर्ण स्थान है। एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर अनुपमा गौतम ने बताया की सर्वप्रथम कक्षा नर्सरी, जूनियर के0 जी0 व फर्स्ट क्लास के बच्चों की हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विभिन्न एक्टिविटीज आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और विभिन्न पुरस्कार जीते। रक्षाबंधन एक्टिविटी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक राखी बनाई तो जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण-राधा से जुड़े विभिन्न पहलुओं को अपनी पोशाकों के द्वारा तथा श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी विभिन्न चीजें जैसे की बांसुरी कलरिंग एक्टिविटी, मटकी डेकोरेशन एक्टिविटी व मुकुट मेकिंग एक्टिविटीज में प्रतिभाग कर एक से बढ़कर एक कलाकृतियां बनाई और कृष्ण जन्माष्टमी एक्टिविटी के साथ ही एक्टिविटी तथा अन्य प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। एक्टिविटी सबोर्डिनेटर पूजा ने बताया की बच्चों ने विभिन्न एक्टिविटी जो प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीते। हिंदी कविता पाठ में कक्षा नर्सरी से आद्रिजा प्रथम, कामाक्षी द्वितीय तो उन्नति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर के0 जी0 कक्षा में गौरांशी प्रथम, चिरायु द्वितीय तथा आराध्या व फ्लोरेंस संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही । कक्षा फर्स्ट में हिंदी कविता पाठ में कृतिमा पंचोली प्रथम, अनंत जोत द्वितीय व पावनी तथा हर्षिका संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 15 अगस्त को आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा से उन्नति प्रथम, तनाया द्वितीय व आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं जूनियर के0 जी0 कक्षा में आद्रिजा अमोली प्रथम, चिरायु द्वितीय व अभिनव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर के0 जी0 कक्षा में आरुषि प्रथम, कुशाग्र द्वितीय व शिवाय तथा विहान ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा अन्य बच्चों के कार्य भी सराहनीय रहे। कक्षा नर्सरी में रिद्धिमा, क्यारा, परिणीति,कुशाग्र, आराध्या, अनिक, अमित, ओमिशा, उन्नति, तनाया, आश्वी, अविका, कामाक्षी, इशंवाकु, सृष्टि व धनंजय का कार्य सराहनीय रहा। जूनियर के0 जी0 कक्षा में आदर्श, गौरांशी,चिरायु, अभिनव, आराध्या, प्रियांशु, अन्मय, फ्लोरेंस, परिणीति, दीपांशु व आद्रिजा की कलाकृतियों ने सभी का मन मोहा। सीनियर के0जी0 कक्षा में अथर्व, पूर्वी, अंश, शिवांश, आर्यन, नंदिनी, दिव्यांश, कुनाल, ऐश्वर्या विहान, कुशाग्र, शिवाय व माही के कार्यों की सभी ने सराहना की। कक्षा एक से प्रखर, कृतिमा, पार्थ, हर्षिता, गीतिका, हर्षिका, अदिति, दीपक, अनंत जोत, पावनी, व दिया ने प्रतिभाग किया कक्षा 2 से चाक्शू, धनंजय, वैशाली, गीतांश व तनीषा का कार्य सराहनीय रहा। कक्षा 3 से आराध्या, मोहित, वैष्णवी, अक्षत, आर्यन, अक्षिता, अराध्ये व मीनाक्षी के कार्य की सभी ने प्रशंसा की। कक्षा चार से सिद्धार्थ, अवनी व उत्कर्ष ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती मीरा पंचोली ने दि ज्ञान गंगा परिवार की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Post