Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने प्रेरणा देते हुए उनके कृषि क्षेत्र में बढ़ते रूझान की सराहना की।


जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कृषि विभाग द्वारा प्रायोजित औषधीय पौध रोपण में उपस्थित कास्तकारों को बदलते दौर के अनुरूप स्वयं को तैयार की प्रेरणा देते हुए उनके कृषि क्षेत्र में बढ़ते रूझान की सराहना की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 01 सितम्बर, 2021, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कृषि विभाग द्वारा प्रायोजित औषधीय पौध रोपण में उपस्थित कास्तकारों को बदलते दौर के अनुरूप स्वयं को तैयार की प्रेरणा देते हुए उनके कृषि क्षेत्र में बढ़ते रूझान की सराहना की। इस दौरान क्षेत्र के उन्नतशील कृषकों को सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी मनुज गोयल प्रसिद्ध पर्यावरणविद जगत सिंह चैधरी ‘जंगली‘ कृषि फार्म कोटमल्ला में कृषि विभाग द्वारा आयोजित औषधीय पौध रोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए बोल रहे थे। इस दौरान उन्होने औषधीय पेड़ रोजमैरी का रोपण करते हुए अन्य कास्तकारों को भी प्रेरणा दी। राष्ट्रीय कृषि प्रसार एवं प्रोद्योगिकी मिशन के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा इनोवेटिव गतिविधियों की शुरूआत न्याय पंचायत मरोड़ा से की गयी। क्षेत्र के कोटमल्ला गांव में एक हेक्टेयर भूमि पर 10 लाख 97 हजार रूपये की लागत से विभागीय एवं मनरेगा के संयुक्त प्रयासों से औषधीय पौध रोपण योजना की शुरूआत बुधवार को जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोट मल्ला गांव पहुँचकर की उन्होने स्वयं अपने हाथों पौध रोपण किया व बढ़ी संख्या में मौजूद कास्तकारों के साथ स्वरोजगार एवं आजीविका पर चर्चा परिचर्चा की। जिलाधिकारी ने महिला कृषकों एवं युवाओं की स्वरोजगार के प्रति बढ़ रहे जज्वे को उन्नति की दिशा में सराहनीय कदम बताया। जिलाधिकारी ने आजीविका बनाने के साथ बढाने पर भी जोर दिया व इसके लिए कई जरूरी टिप्स उपस्थित कास्तकारों को दिए। उन्होने कहा कि निश्चित है शुरूआती दौर में परेशानियां आती है इससे विचलित नहीं होना है। जिलाधिकारी ने कास्तकारों को अन्य भूमि भी चिन्हित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि फलोत्पादन भी आजीविका से जोड़ा जाय। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि कागजी कार्यवाही के चक्करों में जनहित के कार्यो में अनावश्यक विलम्ब न करें। महिला कास्तकारों की मांग पर जिलाधिकारी ने मनरेगा से सुवर रोधी दिवार व हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होने स्पष्ट किया कि मेहनत करे व प्रशासन हर मदद जनता को देगा।

Related Post