Latest News

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में गंगानगर, अगस्त्यमुनि में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में राजकीय अगस्त्य पब्लिक स्कूल गंगानगर, अगस्त्यमुनि में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 20 सितम्बर, 2021, दिनांक 20 सितम्बर, 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में राजकीय अगस्त्य पब्लिक स्कूल गंगानगर, अगस्त्यमुनि में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव/सिविल जज (सी०डि०) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग, श्रीमती अनामिका सिंह के द्वारा की गयी। सचिव/सिविल जज (सी०डि०) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को पोक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा आदि कानूनी जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है। उनके द्वारा उपस्थित लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी एवं बताया कि हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए तभी अधिकारों का उल्लंघन होने की दशा में हम उसके विरुद्ध आवाज उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित सिविल जज (जू०डि०) रूद्रप्रयाग अनुराग त्रिपाठी एवं सिविल जज (जू०डि०)/न्यायिक मजिस्ट्रेट बाह्य न्यायालय उखीमठ रोहित पाण्डेय द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं गिरफतारी के प्रावधानों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। रिटेनर अधिवक्ता यशोदा खत्री द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, कन्या भूण हत्या आदि विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक एम०सी० रमौला एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Related Post