Latest News

रा0 इ0 का0 मंजाकोट की छात्रा नेहा का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन


27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में रा0 इ0 का0 मंजाकोट की छात्रा नेहा का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन होने पर विद्यालय परिवार व क्षेत्रीय जनता द्वारा छात्रा को एवं मार्गदर्शक शिक्षक डॉ0 अशोक बडोनी को बधाई दी ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में रा0 इ0 का0 मंजाकोट की छात्रा नेहा का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन होने पर विद्यालय परिवार व क्षेत्रीय जनता द्वारा छात्रा को एवं मार्गदर्शक शिक्षक डॉ0 अशोक बडोनी को बधाई दी । छात्रा अब केरल के तिरुवनंतपुरम में प्रतिभाग करेगी। छात्रा द्वारा स्थानीय जल स्रोतों का अध्ययन किया गया व विलुप्त होते धाराओं व पन्यारों का अध्ययन किया गया। मार्गदर्शक शिक्षक ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और मानवीय हस्तक्षेप के कारण हमारे जल संस्कृति के प्रतीक धारे , पन्यारे आज विलुप्त हो रहे हैं जिनको बचाने के लिए प्रयास करने होंगे। डॉ0 बडोनी कई वर्षों से सामाजिक समस्याओं को विज्ञान द्वारा सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही छात्रों को राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करवा रहे हैं जिसके लिए उन्हें इस वर्ष राज्यपाल पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Related Post