Latest News

पौड़ी में जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति एवं सड़कों पर निराश्रित गौवंश की समस्या हेतु बैठक आयोजित


गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में पौड़ी आज जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति एवं सड़कों पर निराश्रित गौवंश की समस्या के अतिशीघ्र निदान हेतु बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 29 सितम्बर, 2021, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में पौड़ी आज जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति एवं सड़कों पर निराश्रित गौवंश की समस्या के अतिशीघ्र निदान हेतु बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने क्रमवार रेखीय विभाग द्वारा बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश के अनुपालन में कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिन के भीतर अपने अपने विभागीय कार्य से संबंधित देश के अनुपालन में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट एवं नगर निकायों को राजस्व भूमि हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए, बैठक में धरातल स्तर पर किये जा रहे कार्यों व भावी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मा. उपाध्यक्ष ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौवंशों पर हो रहे अत्याचार का शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन लोगों द्वारा पशुओं को बाजारों में छोड़ा जा रहा है, उनके खिलाफ कार्यवाही करें तथा उन्हें जागरूक करें। कहा कि पशुओं पर हो रहे अत्याचार के लिए ठोस कदम उठाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में गाय को पवित्र माना जाता है, इसका ध्यान समस्त लोगों को रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन पद्धति की मूल आत्मा व आधार गौ, गंगा और गायत्री है, यह हमारी आर्थिकी का साधन भी है, किन्तु आज हमारी संवेदनहीनता के कारण इनकी दुर्दशा हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में सुधारात्मक प्रयास करने हेतु निरन्तर प्रयासरत् है, किन्तु इसमें जन सहभागिता की आवश्यकता है। कहा कि प्रदेश में अधिकतर डॉक्टर युवा हैं, और अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को भी इस दिशा में गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगर कोई पशुपालक पशुओं पर टैग या चिप लगाने हेतु मना करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गौवंश के प्रति हो रहे अपराधों एवं सड़कों पर निराश्रित गौवंशों के लिए त्वरित कार्यवाही कर गौवंश पर हो रहे अपराधों पर रोक लगाए। साथ ही कहा कि समय-समय पर गौवंश के प्रति लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जहां गोवंश की हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है कहा कि यह देश का पहला राज्य है।

Related Post