Latest News

रुद्रप्रयाग में पत्रावलियों तथा अन्य सेवा अभिलेखों के डिजिटाईजेशन करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया


जनपद के समस्त कार्मिकों एवं पेंशनरों की सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावलियों तथा अन्य सेवा अभिलेखों के डिजिटाईजेशन करने हेतु जिला कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 04 अक्टूबर, 2021, जनपद के समस्त कार्मिकों एवं पेंशनरों की सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावलियों तथा अन्य सेवा अभिलेखों के डिजिटाईजेशन करने हेतु जिला कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता करते हुए डिजिटाईजेशन के वरिष्ठ विशेषज्ञ दिनेश जोशी द्वारा कार्मिकों/पेंशनरों की सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावलियों एवं पेंशन प्राधिकरण पत्रों से सम्बन्धित अभिलेखों के डिजिटाईजेशन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होने कहा कि सभी कार्मिकों एवं पेंशनरों के सम्बन्धित अभिलेखों का समयवद्ध कार्यक्रम के अन्तर्गत डिजिटाईजेशन किया जाना है। जिनका कोषागारों से वेतन, पेंशन का आहरण होता है। इस अवसर पर कोषाधिकारी आशीष गुदलानी, प्रभारी सहायक कोषाधिकारी मनोज मलेठा, लेखाकार अतुल शाह सहित प्रदीप सिंह, सते सिंह, अनिल सिंह सहित विभागों के आहरण वितरण अधिकारी एवं सम्बन्धित पटल सहायक उपस्थित थे।

Related Post