Latest News

मंजाकोट चौरास में वन्यजीव सप्ताह के अन्तर्गत पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन


रा0इ0का0 मंजाकोट चौरास में वन्यजीव सप्ताह के अन्तर्गत पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग की डांगचौरा रेंज द्वारा किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी, दिनांक 4/10/21 को रा0इ0का0 मंजाकोट चौरास में वन्यजीव सप्ताह के अन्तर्गत पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग की डांगचौरा रेंज द्वारा किया गया। जिसमें वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत वन अधिकारी बी0एल0 आर्य द्वारा की गयी। जिसमें उनके द्वारा वन्यजीवों के संरक्षण हेतु छात्र छात्राओं से आगे आने के लिये आह्वान किया गया। शिक्षक मदन मोहन रावत, मनोज उनियाल व डॉ0 अशोक कुमार बडोनी द्वारा वन व वन्यजीवों के संरक्षण पर विस्तृत जानकारी छात्र छात्राओं को दी गयी। प्रधानाचार्य कलम सिंह रावत द्वारा वन्यजीवों के महत्व पर विचार व्यक्त किये गये। निबंध प्रतियोगिता में आस्था कक्षा 12 ने प्रथम, नितिन चौहान कक्षा 12 द्वितीय, मन्जीत सिंह 12 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग में अभिनव कक्षा 7 ने प्रथम, दीक्षा बिष्ट कक्षा 7 द्वितीय, सपना कक्षा 6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन गणित शिक्षक वीरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुभाष मलासी, देवेन्द्र रमोला, पुष्पा चौहान, मुन्नी रावत, धीरेन्द्र भंडारी, किरन घिल्डियाल, मनीष चमोली आदि शिक्षक व वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post