Latest News

पौड़ी लैंसडाउन तहसील सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज लैंसडाउन तहसील सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को जिलाधिकारी ने विस्तारपूर्वक से सुना तथा अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 05 अक्टूबर, 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज लैंसडाउन तहसील सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को जिलाधिकारी ने विस्तारपूर्वक से सुना तथा अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। आयोजित शिविर में करीब 64 शिकायतें दर्ज की गई। जबकि कुछ शिकायतों पर जांच कमेटी गठित करते हुए, जांच के उपरान्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। दर्ज शिकायतों में अधिकतर शिकायतें जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई सहित पेयजल निगम, स्वास्थ्य, पशुपालन कृषि, भूमि विवाद, पैमाइश कराने सहित अन्य विभागों की शिकायतें शामिल हैं, जिनका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जल्द शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में जो शिकायते दर्ज हुई हैं उन्हें 15 दिन के भीतर निस्तारीकरण करेंगे तथा शिकायतों की कार्य प्रगति की रिपोर्ट शिकायतकर्ता को भी देना सुनिश्चित करेंगे तथा लापरवाही करने वाले संबंधित अधिकारी के वार्षिक चरित्र प्रविष्टि पर इसका अंकन करने की बात कही। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि तहसील स्तर से आ रहे न्यायिक मामले, खाता खतौनी, कर्मियों के ट्रांसफर जैसे मामलों का निस्तारण मौके पर करें, जिससे लोगों को शिकायत हेतु उच्च अधिकारियों के पास ना जाना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में बैठक करें तथा ग्रामीणों को मोटर मार्गों से संबंधित कार्य प्रगति, निर्माण कार्य प्रारम्भ व निर्माण कार्य पूर्ण करने की अवधि जैसी जानकारी देना सुनिश्चित करें।

Related Post