Latest News

श्री केदारनाथ धाम यात्रा से संबंधित बैठक का आयोजन, जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश।


यात्रा के सफल संचालन को लेकर शांति व सुरक्षा व्यवस्था सहित स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय, विद्युत व साफ-सफाई आदि से संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 08 अक्टूबर, 2021, श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए यात्रा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्यक जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने यात्रा के सफल संचालन को लेकर शांति व सुरक्षा व्यवस्था सहित स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय, विद्युत व साफ-सफाई आदि से संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित यात्रा की बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री गोयल ने धाम में तैनात पुलिस कार्मिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि संभव है। साथ ही शांति व सुरक्षा के दृष्टिगत भी धाम में अतिरिक्त पुलिस बल आवश्यक है। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को पूर्व से ही आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़ी लिनचोली में जी.एम.वी.एन. के एक टेंट को पुलिस को दिए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की कोविड-19 से संबंधित रिपोर्ट आवश्यक रूप से चैक कर ली जाएं। उन्होंने धाम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमों से प्रतिदिन की आख्या लेने सहित यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों, डंडी-कंडी, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट आदि को लेकर संबंधित को निर्देशित किया। कहा कि बिना पंजीकरण के घोड़ा-खच्चर व डंडी-कंडी का संचालन कर रहे संचालकों का नियमानुसार चालान किया जाए। बड़ी लिनचोली व श्री केदार धाम में संचालित टेंट संचालकों का विद्युत कनैक्शन अनिवार्य है। बिना विद्युत कनैक्शन के संचालित हो रहे टेंटों का भी चिन्हिकरण किया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित धाम के लिए महत्वपूर्ण लो.नि.वि. की सड़कों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सिंकिंग जोन वाले रूटों का प्रति सप्ताह निरीक्षण किया जाए। उन्होंने धाम में बढ़ रही अत्यधिक ठंड के मध्यनजर अलाव की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। यात्रा मार्ग में होने वाले कूड़े का संग्रहण करते हुए उसका निस्तारण करने हेतु स्थान चिन्हित करने, पेयजल व्यवस्था में लगे स्थानीय फीटरों के दूरभाष नंबर मुख्यालय में उपलब्ध कराने आदि के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सफल यात्रा संचालन हेतु सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसलिए विभागीय अधिकारी उनसे संबंधित व्यवस्थाओं की नियमित माॅनीटरिंग करते रहें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी मनविंद कौर, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विजेंद्र दत्त डोभाल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. इंद्रजीत बोस, अधिशासी अभियंता विद्युत मोहित डबराल सहित स्वास्थ्य, पुलिस, पेयजल|

Related Post