Latest News

रूद्रप्रयाग में देशभक्ति व राष्ट्र निर्माण विषय पर विभिन्न स्तरों में आयोजित होगी प्रतियोगिता।


पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को किया जाएगा सम्मानित। नेहरू युवा केंद्र द्वारा करवाया जा रहा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 21 अक्टूबर, 2021,नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की थीम पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ब्लाॅक के बाद जनपद स्तर पर सफल होने वाले प्रतिभागी को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिल सकेगा। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि देशभक्ति व राष्ट्र निर्माण विषय पर ब्लाॅक, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बताया कि ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्टूबर, 2021 से 20 नवंबर, 2021 तक किया जाएगा। ब्लाॅक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता विजेताओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिल सकेगा। जबकि जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अवसर मिलेगा। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में 21/22 जनवरी, 2022 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाले प्रतिभागी को अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागी को क्रमशः पांच हजार, दो हजार तथा एक हजार रुपए का पुरस्कार वितरित किया जाएगा। इसी तरह राज्य स्तर पर पहला, दूसरा व तीसरे स्थान प्राप्तकर्ता को 25 हजार, दस हजार व पांच हजार जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः दो लाख, एक लाख व पचास हजार रुपए की धनराशि तथा प्रमाण-पत्र वितरित किया जाएगा। बताया कि भाषण प्रतियोगिता में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थी रुद्रप्रयाग का मूल निवासी हो अथवा विगत पांच वर्षों से जनपद में स्थायी रूप से निवासरत हो। इसके अलावा इच्छुक अभ्यर्थी की आयु 18 से 29 के मध्य हो।

Related Post