Latest News

26 अक्टूबर को आई०टी०आई० परिसर श्रीनगर गढ़वाल में रोजगार मेले का आयोजन


प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों हेतु साक्षात्कार चयन परीक्षा ट्रेनिज प्रशिक्षु के लिए किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान कम्पनी द्वारा 9610 रुपए प्रतिमाह मानदेय एवं अन्य सुविधायें प्रदान की जायेंगी। जिसकी विस्तृत जानकारी कम्पनी प्रतिनिधि द्वारा चयन प्रक्रिया से पूर्व अवगत करा दी जायेगी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 21 अक्टूबर, 2021, सेवायोजन अधिकारी पौड़ी मुकेश रयाल ने बताया कि आगामी 26 अक्टूबर 2021 को आई०टी०आई० परिसर श्रीनगर गढ़वाल में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नोएडा स्थित मैन्यूफैक्चिरिंग प्लांट में सैमसंग इण्डिया इलैक्ट्रिोनिक्स प्रा०लि० द्वारा राज्य के रोजगारोन्मुख हाई स्कूल पास 18 व 23 वर्ष के अभ्यर्थियों जिनके द्वारा वर्ष 2018/19/20 में आई०टी०आई० मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकैनिक कंजूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, आईसीटीएसएम, आरएसी, वायरमैन व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों हेतु साक्षात्कार चयन परीक्षा ट्रेनिज प्रशिक्षु के लिए किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान कम्पनी द्वारा 9610 रुपए प्रतिमाह मानदेय एवं अन्य सुविधायें प्रदान की जायेंगी। जिसकी विस्तृत जानकारी कम्पनी प्रतिनिधि द्वारा चयन प्रक्रिया से पूर्व अवगत करा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थी को 26अक्टूबर 2021 प्रातः 10ः00 बजे आई०टी०आई० परिसर, गढ़वाल में उपस्थित होकर अपने आई०टी०आई० प्रशिक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र, हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आई०डी० कार्ड की 03-03 प्रतियों के साथ आना सुनिश्चित करेंगे।

Related Post