Latest News

श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 06 को शीतकाल हेतु बंद कर दिए जाएंगे।


करोड़ों श्रद्धालुओं की अटूट आस्था के केंद्र श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 06 नवंबर, 2021 को शीतकाल हेतु बंद कर दिए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाबा केदार धाम की उत्सव डोली 08 नवंबर, 2021 को श्री ओंकारेश्वर मंदिर में शीतकाल हेतु प्रवेश करेगी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 26 अक्टूबर, 2021, करोड़ों श्रद्धालुओं की अटूट आस्था के केंद्र श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 06 नवंबर, 2021 को शीतकाल हेतु बंद कर दिए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाबा केदार धाम की उत्सव डोली 08 नवंबर, 2021 को श्री ओंकारेश्वर मंदिर में शीतकाल हेतु प्रवेश करेगी। भैया दूज के दिन प्रातः 8ः30 बजे पूर्व परंपरा के अनुसार नवंबर माह के प्रथम शनिवार को कपाट इस शीतकालीन अवधि हेतु बंद कर दिए जाएंगे। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के कार्याधिकारी ने बताया कि 6 नवंबर, 2021 को श्री केदारनाथ जी की उत्सव डोली श्री केदार मंदिर से प्रातः 8ः30 बजे प्रस्थान करते हुए रात्रि विश्राम हेतु रामपुर पहुंचेगी। अगले दिन (07 नवंबर को) प्रातः रामपुर से प्रस्थान करते हुए उत्सव डोली फाटा, नारायणकोटी होते हुए रात्रि विश्राम हेतु गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि श्री केदारनाथ जी की उत्सव डोली (08 नवंबर को) गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर से प्रस्थान करते हुए लगभग प्रातः 11 बजे पंच केदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर (ऊखीमठ) में प्रवेश करेगी। तथा पूर्व निर्धारित परंपरा के अनुसार अपनी गद्दी स्थल पर विराजमान होंगी।

Related Post