Latest News

आगामी 15 नवंबर को राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारियां शुरू।


नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) को भेजें अनुरोध पत्र पर कोई भी जवाब ना दिए जाने पर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने बताया कि आगामी 15 नवंबर को ही टाइगर पार्क को पर्यटक हेतु खोला जाएगा।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 29 अक्टूबर (विकास शर्मा) हरिद्वार क्षेत्र में राजाजी पार्क टाइगर रेंज को आगामी 15 नवंबर को ही पर्यटकों के लिए खोला जा सकेगा। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) को भेजें अनुरोध पत्र पर कोई भी जवाब ना दिए जाने पर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने बताया कि आगामी 15 नवंबर को ही टाइगर पार्क को पर्यटक हेतु खोला जाएगा। राजाजी टाइगर रिजर्व निदेशक डीके सिंह ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व को एक अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खोला गया था। टाइगर रिजर्व के टाइगर क्रिटिकल हैबिटेट जोन में भी दो नये सफारी तैयार की गई थी। मामला उस समय पेचीदा हो गया जब एनटीसीए ने प्रावधानों का हवाला देते हुए टाइगर रिजर्व 15 नवंबर से खोले जाने के निर्देश दिए। एनटीसीए के आदेश पर अमल करते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। इसके बाद मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने पर्यटकों की भीड़ और कोरोना संकट के चलते आर्थिक संकटों का सामना कर रहे सफारी संचालकों की स्थिति को देखते हुए टाइगर रिजर्व को तत्काल खोलने के लिए एनटीसीए को पत्र लिखकर अनुरोध किया। फिलहाल अभी तक इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है। ऐसे में 15 नवंबर से टाइगर रिजर्व खोलने की तैयारियां की जा रही हैं।

Related Post