Latest News

पौड़ी में चार दिवसीय एमटीवी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन


जिला पर्यटन विभाग पौड़ी के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय एमटीवी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज स्थानीय विधायक मुकेश कोली की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पर प्रशिक्षु युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 01 नवम्बर, 2021, जिला पर्यटन विभाग पौड़ी के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय एमटीवी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज स्थानीय विधायक मुकेश कोली की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पर प्रशिक्षु युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों में माउंटेन बाइकिंग में अपार संभावनाएं हैं। सरकार के द्वारा साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिला पर्यटन परिसर पौड़ी में आज चार दिवसीय माउंटेन बाइकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक मुकेश कोली ने कहा कि पौड़ी में एडवेंचर खेलों की अपार संभावनाएं है। जिसके लिए सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माउंटेन बाइकिंग से जुड़कर स्थानीय युवा साहसिक खेलों में अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं की ओर से भी लगातार प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। जिससे युवा साहसिक खेलों में भविष्य बना कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकेंगे। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि चार दिवसीय माउंटेन बाइकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम को महामहिम राज्यपाल ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया था, जबकि आज इसके समापन अवसर पर स्थानीय विधायक ने फ्लैग ऑफ किया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में 25 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था, जिन्हें आज प्रमाण पत्र वितरित किया गया है। इस अवसर पर दि एडवेंचर जर्नी प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध सिंह, एमटीवी मुख्य प्रशिक्षक अजय कंडारी, सहायक प्रशिक्षक सुमित रमोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप देवरानी सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Related Post