Latest News

21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद में ‘नए इरादे युवा सरकार‘


21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद में ‘नए इरादे युवा सरकार‘ के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज विभिन्न जनजागरूकता संबंधी

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 08 नवम्बर, 2021, 21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद में ‘नए इरादे युवा सरकार‘ के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज विभिन्न जनजागरूकता संबंधी प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ रामलीला मैदान पौड़ी में मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका पौड़ी यशपाल बेनाम एवं विशिष्ट अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जबकि जी.आई.सी. पौड़ी में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणूका देवी द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। रामलीला मैदान में विभिन्न विभागों एवं एन० आर०एल०एम० द्वारा अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगाये गये थे, जिनका मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के साथ ही अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बेनाम ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राज्य आंदोलन में उनकी भी सहभागिता रही है और इसीलिए वे राज्य आंदोलनकारियों के त्याग एवं बालिदान को समझते हैं और निरन्तर पौड़ी के विकास में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि राज्य को पाने के लिए जो आंदोलन हुआ वह आजादी की लड़ाई से बढ़कर हुआ। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राज्य आंदोलनकारी की पेंशन लेने वालों को भी आगे आकर विकास के कार्यों में अपनी जन सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीति से जुड़कर देश के विकास कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी आर्य ने कहा कि राज्य की जो अवधारण होती है, उसको आगे बढ़ाने में प्रत्येक व्यक्ति का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास की प्रगति धीरे-धीरे होती है। उन्होंने कहा कि एन.आर.एल.एम., एन.एल.एम. में काम करने वालों के लिए खुशखबरी है कि उनके उत्पादों की मांग बढ़ रही है। इसलिए सभी मिलकर काम को आगे बढ़ायें और अपनी आर्थिकी को सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को इक्ट्ठा कर बाजार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है।

Related Post