Latest News

श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत 3.5 करोड़ की लागत से निर्माण व पुनर्स्थापना कार्य का शिलान्यास किया।


श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा संचालित योजना हेतु शारदानाथ स्नान घाट का 3.5 करोड़ की लागत से निर्माण व पुनर्स्थापना कार्य का शिलान्यास किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 08 नवम्बर, 2021, प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा संचालित योजना हेतु शारदानाथ स्नान घाट का 3.5 करोड़ की लागत से निर्माण व पुनर्स्थापना कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान स्थानीय लोगों में मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत तथा क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। मा. मंत्री ने सम्बंधित कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि शारदानाथ घाट को भव्य रूप में विकसित करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि निर्धारित समय तक निर्माण कार्य पूर्ण करें। कहा कि प्रदेश सरकार लगातार जनता के हितों में कार्य कर रही है। मा. मंत्री डॉ. रावत ने शारदानाथ घाट का शिलान्यास कर कहा कि भव्य रूप में घाट का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कार्यदाई संस्था द्वारा बनाया गया घाट के नक्शे की जानकारी सम्बंधित अधिकारी से ली। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि नक्शे के स्वरूप घाट का निर्माण कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि घाट की सुरक्षा दीवार को मजबूती से बनाये, जिससे पानी के तेज बहाव से खतरा न बना रहे। इसके अलावा मंत्री ने स्वीत गांव में घस्यारी कल्याण योजना के अंतर्गत महिलाओं को घस्यारी किट वितरण किया। कहा कि महिलाओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए घस्यारी किट वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हर क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित कर रही है। कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले, जिससे स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। उन्होंने कहा क्षेत्र में छोटे से बड़े विकास कार्यों में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि विकास की ओर विशेष ध्यान देना है।

Related Post