Latest News

पौड़ी में तहसील दिवस पर आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण


आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु आज सतपुली तहसील में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 16 नवम्बर, 2021, आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु आज सतपुली तहसील में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी गई, जिसमें अधिकतर समस्याएं सड़क, विद्युत, पेयजल पेंशन सहित अन्य शामिल थी। अपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में आई शिकायतों को गंभीरता लेते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि आम जनमानस को उसका लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु तहसील दिवसों का आयोजन किया जाता है। अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने आयोजित तहसील दिवस में लोगों की समस्याएं सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से पूर्व समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन मामलों में दिक्कत आ रही है, उसकी जानकारी भी अवगत कराएं, जिससे उनका निस्तारण भी समय पर किया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर ही समस्याओं का निस्तारण करें, जिससे लोगों को मुख्यालय के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। इस दौरान तहसील दिवस में रवीन्द्र ने नौगांव सिमराली में पानी की समस्या तथा चमासू निवासी रामचंद्र चिरंजीव नोगाई ने पीएमजीएसवाई के तहत बन रही सिमराली चमासू मोटर मार्ग की समस्या बताई। अपर जिलाधिकारी ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करें। आयोजित तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी ने कही समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, महाप्रबंधक उद्योग मृत्युंजय सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी के एस नेगी, आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सुभाष चंद्रा, प्रभारी तहसीलदार सुधा डोभाल, विद्युत विभाग सतपुली एसडीओ मुकेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेम सिंह बछवान सहित विभागीय अधिकारी व शिकायतकर्ता उपस्थित थे।

Related Post