Latest News

आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए मोदी सरकार ने लिया कृषि बिल वापस: प्रशांत राय


आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्वांचल प्रकोष्ठ उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि आखिरकार मोदी सरकार को अपनी गलती का एहसास हो ही गया और उन्होंने काले कृषि कानून को वापस लेने का निर्णय लिया।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्वांचल प्रकोष्ठ उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि आखिरकार मोदी सरकार को अपनी गलती का एहसास हो ही गया और उन्होंने काले कृषि कानून को वापस लेने का निर्णय लिया। लेकिन देश की जनता मोदी सरकार को माफ़ करने वाले नहीं हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। गौरतलब है कि 21 नवंबर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हरिद्वार आ रहे हैं। सीएम केजरीवाल की यात्रा को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। इस मौके पर मीडिया को जारी बयान में प्रशांत राय ने कहा कि काले कृषि कानून को किसानों को लगातार 2 वर्षों तक सर्दी, गर्मी और बरसात में सड़कों पर गुजार कर विरोध करना पड़ा। लेकिन मोदी सरकार के कानों पर जूं नहीं रहेंगे। इस दौरान किसानों का साथ देने वाले राजनीतिक दलों को भी उन्होंने देश विरोधी बताया। मोदी सरकार ने जनता को जो जख्म दिए हैं उन्हें कभी भरा नहीं जा सकता। कृषि कानून वापस लेना केंद्र सरकार की मजबूरी बन गया था। चुनाव नजदीक आते ही उन्होंने मौकापरस्त पैतरा दिखाते हुए कृषि के काले कानूनों वापस लेने का निर्णय लिया। प्रशांत राय ने कहा कि जनता को एक साल पहले की तस्वीर याद कर लेना चाहिए कि किस प्रकार गोदी मीडिया किसान आंदोलन को आतंकवादी कहने लगा। उस अफ़सर को याद करें जिसने किसानों का सर फोड़ देने की बात कही और सरकार उसके साथ खड़ी रही। किसानों ने विज्ञान भवन में ज़मीन पर बैठकर अपना खाना खाया। उन कीलों को याद करें जो राह में बिछाई गई। 700 किसानों की शहादत के बाद सरकार का यह फैसला गले नहीं उतर रहा है। प्रशांत ने कहा आम आदमी पार्टी जनता से अपील करती है कि केंद्र सरकार के बहकावे में ना आएं। जनता के हित में कार्य करने वाली सरकार का चुनाव करें। इस मौके पीयूष पाल पवन धीमान, पवन कुमार, सुंदर पाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी, पुलकित गोयल, पवन ठाकुर, अजय राय, अनीश यादव, सुजीत गुप्ता अनूप मेहता रघुवीर सिंह आकाश चौहान राकेश लोहाट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Post