Latest News

पौड़ी में नये मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने हेतु लगातार जन-जागरूकता अभियान


आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मध्यनजर जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन में जनपद में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को अपने मताधिकार का सद्पयोग करने तथा नये मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने हेतु लगातार जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

पौड़ी दिनांक 21 नवम्बर, 2021 आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मध्यनजर जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन में जनपद में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को अपने मताधिकार का सद्पयोग करने तथा नये मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने हेतु लगातार जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी के तहत शनिवार को रा.इ.का. बूंगीधार में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जिला पर्यटन अधिकारी के.एस.नेगी ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि जो युवा मतदाता 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वह निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज अवश्य करवायें। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों को भी जागरूक करते हुए नये मतदाताओं के नाम फॉर्म 06 भराकर मतदाता सूची में पंजीकृत करवाते हुए सभी से सहयोग करने की बात कही। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना बद्री चन्द सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

Related Post