Latest News

कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वाधान में 25 विधानसभा हरिद्वार के बूथ अध्यक्षों की ट्रेनिंग


महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वाधान में 25 विधानसभा हरिद्वार के बूथ अध्यक्षों की ट्रेनिंग के लिए एक कैंप श्री गंगा स्वरूप आश्रम हरिद्वार वाला में आयोजित किया गया केम प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ हुआ कैंप में ट्रेनिंग कैंप मेंAICC से हरिद्वार पहुंचे ट्रेनर श्री विनोद नायर व हरिद्वार से प्रशिक्षण समिति के सदस्य महेश प्रताप राणा ने अपने सम्बोधन में बताया गया कि आजादी का आंदोलन,लोकतंत्र,संविधान, ओध्योगीकरण,उच्च शिक्षण संस्थान दिए गए,बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

आज महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वाधान में 25 विधानसभा हरिद्वार के बूथ अध्यक्षों की ट्रेनिंग के लिए एक कैंप श्री गंगा स्वरूप आश्रम हरिद्वार वाला में आयोजित किया गया केम प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ हुआ कैंप में ट्रेनिंग कैंप मेंAICC से हरिद्वार पहुंचे ट्रेनर श्री विनोद नायर व हरिद्वार से प्रशिक्षण समिति के सदस्य महेश प्रताप राणा ने अपने सम्बोधन में बताया गया कि आजादी का आंदोलन,लोकतंत्र,संविधान, ओध्योगीकरण,उच्च शिक्षण संस्थान दिए गए,बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया, हरित क्रांति,श्वेत क्रांति,सूचना क्रांति, दूरसंचार क्रांति,पंचायती राज, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा,किसानों के कर्ज माफ,सूचना का अधिकार दिया,शिक्षा का अधिकार दिया, परंतु आर एस एस व भाजपा की सरकारें गद्दारी,बाटने की राजनीति,मुस्लिम लीग के साथ सरकार बनाने काम किया आरटीआई आरटीआई पंचायती राज को कमजोर करने का काम किया जाने के लिए इतिहास को तोड़ मरोड़ का कार्य जो अब तक जारी है कांग्रेस ने महात्मा गांधी गोपाल कृष्ण गोखले मोतीलाल नेहरू गोविंद बल्लभ पंत मदन मोहन मालवीय बाल गंगाधर तिलक जवाहरलाल नेहरू,सरदार पटेल, सरोजनी नायडू,मौलाना आजाद, डॉ राजेंद्र प्रसाद,श्रीमती इंदिरा गांधी,लाल बहादुर शास्त्री,राजीव गांधी,पी वी नरसिंह राव,सोनिया गांधी, डॉ मनमोहन सिंह,राहुल गांधी आदि अनेक नेता कांग्रेस ने दिए। परंतु भाजपा ने केशव प्रसाद हेडगेवार,विनायक दामोदर सावरकर,माधव सदाशिव गोलवलकर,श्यामा प्रसाद मुखर्जी,दीनदयाल उपाध्याय उसके बाद सीधे अटल बिहारी बाजपेई,लालकृष्ण आडवाणी,नरेंद्र मोदी,कंगना रनौत इसमें देश आजाद कराने पर किसका योगदान है। यह सोचने की बात है। 60 साल में कांग्रेस का देश को योगदान जो भी किया उसको भाजपा ने बेचने का कार्य किया भाजपा ने यह किया महात्मा गांधी का चश्मा हटाकर जगह-जगह लगाया भाजपा ने शौचालय बनाएं परंतु उन पर अपने नेताओं के नाम नहीं लिखे महात्मा गांधी का चश्मा टेक देने का कार्य किया।कांग्रेस में देशभर में एयरपोर्ट बनाने का काम किया,दुनिया में भारत का बना सीमेंट विश्व में स्टील का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक बना,भारत बिजली उत्पादन 167 गुना बढ़ी 1947 से सिर्फ 3000 गांव में बिजली पहुंची अब पांच लाख से अधिक गांव में रोशन हुआ हिंदुस्तान। साक्षरता की अगर बात करें तो 1947 में मात्र 12% सच है परंतु 60 सालों में 74% देश को साक्षर करने का कार्य किया। आजादी के टाइम में सिर्फ दो लाख लोग थे 4 सालों में बीस लाख स्कूल बनाने का कार्य किया।चीन के बाद विश्व का सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क भारत में बना साठ साल में। 1947 में जीवन प्रत्याशा सिर्फ 32 साल था परंतु आज जीवन प्रत्याशा 66 वर्ष 60 साल में करने का कार्य किया। 1947 में मात्र 80000 टेलीफोन थे ।60 साल में कांग्रेस ने 96 करोड् टेलीफोन देने का कार्य किया। फर्स्ट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भारत 7 साल में कांग्रेस ने लाने का कार्य किया उस समय भाजपा आपने बताया था कि एक कंप्यूटर 10 लोगों की नौकरी खाऐगा।परंतु आज पूरा हिंदुस्तान पूरा भारत पूरा विश्व कंप्यूटर पर आधारित है। कांग्रेस के 60 साल में योजनाओं में बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट,नेशनल गर्ल चाइल्ड प्रोग्राम,निर्मल भारत अभियान, राजीव आवास योजना, इंदिरा आवास योजना,जवाहरलाल नेहरू मिशन,नीम कोटेड यूरिया, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना,नेशनल हेल्थ अथॉरिटी,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, भाजपा ने इन योजनाओं को दिया नया नाम जन धन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्वच्छ भारत अभियान, सरदार पटेल मैराथन की और हाउसिंग,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,अटल मिशन और रिलेशन अर्बन ट्रांसलेशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना,सर्विस हेल्थ कार्ड, परंपरागत कृषि विकास योजना के नामों को बदलने का भाजपा ने किया। जवाहरलाल नेहरु जी ने कहा था हमारा एक काम बाकी है जब तक आखरी व्यक्ति की आंख का आंसू नहीं पूछोगे जब तक हमारा काम खत्म नहीं होगा हमें उसकी आंख से आंसू पहुंचना होगा यही हमारा काम सफल होगा। तुम तो भाजपा के समय में देश के हर व्यक्ति की आंखों से आंसू टपक रहे हैं उनको देखने वाला कोई नहीं है यही भाजपा की राजनीति है। परम आदरणीय ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी मैं कहा 60 सालों में कांग्रेस ने देश को क्या दिया इसके बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी,सोनिया गांधी, राहुल गांधी प्रियंका गांधी ने देश को क्या दिया इसको आप विस्तार से सुन चुके हैं यह लेकर हमें लोगों के बीच में जाना है। नेता प्रतिपक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरा बूथ मेरा गौरव के सभागार में मुझे जो बात करने का अपनी बात कहने का जो आज मौका मिला उसके लिए मैं आप सभी का हृदय से सम्मान करता हूं मेरा बूथ मेरा गौरव का प्रशिक्षण शिविर पूरे देश के अंदर संचालित किया जा रहा है इससे संदेश देना है की बूथ यदि मजबूत होगा तभी पूरा देश में कॉन्ग्रेस मजबूती से आगे आएगी।हमें सीख लेनी चाहिए 2017 के विधानसभा चुनाव से 2019 के लोकसभा चुनाव से सीख लेनी चाहिए क्योंकि कौन कौन से बूथ पर आगे रहे और कौन-कौन से बूथ पर हम बिछड़े।यदि आप इसी को मंथन कर लेंगे तो कोई ताकत ऐसी नहीं है कि कांग्रेस की आंधी को रोक सके। यदि आप मिलजुल कर एक होकर चुनाव मैदान में उतरे तो उत्तराखंड के अंदर कांग्रेस की सरकार बनेगी ने कहा कि आज जो कांग्रेस को भाजपा का अंतर या दिखा जा रहा है यह सब जनता को पता है सिर्फ जनता को याद दिलाने की जरूरत है इससे जो भाजपा के लोगों को बदलने की कोशिश कर रहे हैं वह उठ जाएगा और जनता की आंखें खुलेंगीं।आज डबल इंजन की सरकार है परंतु इंजन दोंनो फेल हो चुके हैं।जनता थक चुकी है अब और नहीं झेला जाता।जनता का यही कहना है।अब जनता निर्णय भी लेगी।कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव डा संजय पालिवाल, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल,मेर प्रतिनिधि अशोक शर्मा,पूर्व विधायक रामयश सिंह,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी,मुरली मनोहर,राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा,पूर्व राज्यमंत्री मकबूल कुरेशी,चौ बलजीत सिंह, मध्य हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र एडवोकेट,कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल,दीपाली त्यागी,मायापुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि कशचप,राजीव चौधरी, दिनेश पुंडीर,युवा नेता अनिल भास्कर,राजीव गौड़,मनोज जाटव, विशाल राठौड़,रवीश भटिजा,सईदा कुरैशी,पार्षद अमन गर्ग,पार्षद राजीव भार्गव,नीलम शर्मा,तरुण व्यास,शिवकुमार जोशी,सुभाष कपिल जी,दीपख पांडे,बादल गोस्वामी,अर्जुन सिंह,संतोश पांडे,आकाश बिरला,आशीष शर्मा,आशीष गोस्वामी,हरजीत सिंह,एकलव्य गोस्वामी,वीरेंद्र भारद्वाज जगदीश प्रसाद,वसीम सलमानी,जितेंद्र सिंह, तीरथ पाल रवि,बीपीएसतेजि यान,डॉ धूम र्सिंहसैनी,डा समीर सिंह,दिव्यांश अग्रवाल,हरद्वारी लाल,प्रदीप अग्रवाल,कार्तिक शर्मा,अमनप्रीत सिंह, कार्तिक शर्मा,सोनू शर्मा बलराम गिरी,शिवम गोस्वामी, तरुण शर्मा,दिव्यांश अग्रवाल, जगदीप असवाल,माया,चित्रा,बबीता ठाकुर,आदि भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Post