Latest News

पौड़ी में तहसील दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया


तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी गई, जिसमें अधिकतर समस्याएं सड़क, विद्युत, पेयजल सहित अन्य शामिल थी। अपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में आई शिकायतों को गंभीरता लेते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 08 दिसम्बर, 2021 तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी गई, जिसमें अधिकतर समस्याएं सड़क, विद्युत, पेयजल सहित अन्य शामिल थी। अपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में आई शिकायतों को गंभीरता लेते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि आम जनमानस को उसका लाभ समय पर मिल सके। तहसील दिवस में लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, जल निगम के अधिशासी अभियंता के अनुपस्थित रहने पर अपर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने आयोजित तहसील दिवस में लोगों की समस्याएं सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से पूर्व समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन मामलों में दिक्कत आ रही है, उसकी जानकारी भी अवगत कराएं, जिससे उनका निस्तारण भी समय पर किया जा सकेगा। आयोजित तहसील दिवस में कुल 19 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा 13 शिकायतों के जांच करने के आदेश दिए। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर ही समस्याओं का निस्तारण करें, ताकि लोगों को मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े।

Related Post