Latest News

रुद्रप्रयाग जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप कोर कमेटी की बैठक के दौरान स्वीप के तहत मतदान हेतु जागरुकता अभियान की तैयारियों का जायजा


जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि मतदान जागरुकता के लिए आयोजित कार्यक्रमों में अनुभवों एवं सुझावों को सम्मिलित करते हुए जागरुकता की सभी गतिविधियों का अभिलेखीकरण करने के निर्देश दिए

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 09 दिसंबर, 2021, जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि मतदान जागरुकता के लिए आयोजित कार्यक्रमों में अनुभवों एवं सुझावों को सम्मिलित करते हुए जागरुकता की सभी गतिविधियों का अभिलेखीकरण करने के निर्देश दिए जिला कार्यालय सभागार में स्वीप कोर कमेटी की बैठक के दौरान स्वीप के तहत मतदान हेतु जागरुकता अभियान की तैयारियों का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने हर वर्ग के लोगों को मतदान करने हेतु अधिक से अधिक जागरुक किए जाने के साथ ही हर संभव व अभिनव पहल की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने बैठक में विभिन्न समुदायों व सामाजिक क्षेत्रों से संबंधित व्यक्तियों के सुझाव भी मांगे। इस अवसर पर मतदान से जुड़े पहलुओं की मॉनीटरिंग करते हुए संबंधित अधिकारियों ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2009 में की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरुक करना व मतदान के लिए नई तकनीक आदि की जानकारी देना है। बताया कि ऐसे बूथों का लगातार चिन्हिकरण किया जा रहा है जहां मतदान का प्रतिशत न्यून रहता है। साथ ही मत प्रतिशत में कमी के कारण व विभिन्न साधनों अथवा माध्यमों से मतदाताओं हेतु जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।

Related Post