Latest News

महंत शुभम गिरी ने बिल्केश्वर मंदिर से 3 किलोमीटर दूरी पर मां चामुंडा मंदिर को खोलने की मांग


समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी ने बिल्केश्वर मंदिर से 3 किलोमीटर दूरी पर मेरु पर्वत सुनार कोठी के पास मां चामुंडा मंदिर को खोलने की मांग की साथ में उन्होंने कहा कि शरद नवरात्रि गुप्त नवरात्रि चैत्र नवरात्रि में मां चामुंडा देवी मंदिर खोलना चाहिए

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी ने बिल्केश्वर मंदिर से 3 किलोमीटर दूरी पर मेरु पर्वत सुनार कोठी के पास मां चामुंडा मंदिर को खोलने की मांग की साथ में उन्होंने कहा कि शरद नवरात्रि गुप्त नवरात्रि चैत्र नवरात्रि में मां चामुंडा देवी मंदिर खोलना चाहिए क्योंकि ललतारा पुल का नाम मां ललिता देवी के नाम से पड़ा है यह मंदिर काफी समय से प्रमाणित है लेकिन 2006 से इस मंदिर को वन विभाग ने राजाजी नेशनल पार्क के आने के अधीन पर बंद कर दिया था इसके बाद इस मंदिर को काफी पिछले 12 वर्षों से मां चामुंडा देवी उत्थान समिति काफी संघर्ष कर रही है लेकिन आज तक उसका कोई जवाब नहीं मिला उनका कई बार धरना भी हुआ लेकिन इसमें किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया महंत शुभम गिरी का कहना है कि वन विभाग एक पर्ची शुल्क की व्यवस्था बनाए जाए और चामुंडा देवी मंदिर को सुचारू रूप से संचालन करने की अनुमति वन विभाग करें लेकिन या मंदिर को खोलना चाहिए क्योंकि मंदिर हरिद्वार में प्राचीन है लेकिन इसके लिए वे वन विभाग के अधिकारियों से वन मंत्री से मुख्यमंत्री से और साथ में उच्चतम न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में जाकर इस मंदिर को भुलाने के लिए अपनी ओर से भरपूर प्रयास करेंगे उन्होंने साथ में चामुंडा देवी उत्थान समिति के सदस्यों से औपचारिक भेंट की जो काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं उनको आश्वासन दिलवाकर कहा कि उनके पास जो लिखित कागज है तो उन्होंने आश्वासन दिया कि चामुंडा देवी संघर्ष समिति उत्थान समिति के साथ तन और मन से खड़े हुए हैं और उनके साथ इस विषय में वे मुख्यमंत्री के पास भी मिलने जाएंगे और एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें आश्वासन दिया और साथ में उनके साथ बैठकर काफी देर तक चर्चा हुई और कुछ समय के बाद वे धरना भी इस मंदिर के लिए देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से और साथ में वन मंत्री को ज्ञापन भेजेंगे और चामुंडा देवी मंदिर को खोलने की बात भी कहेंगे और उसके लिखित प्रमाण को उनके सामने प्रस्तुत करेंगे मां चामुंडा देवी के पूर्व संचालक ब्रह्मलीन स्वामी निजानंद सरस्वती के परम शिष्य चामुंडा मंदिर उत्थान समिति के सदस्य का महंत नंद गिरी जी से उन्होंने बाढ़ तालाब की और साथ में सभी धार्मिक संगठनों को एकजुट कर कर इस मंदिर को खोलने की मांग की अब खोलने की मांग की

Related Post