Latest News

पौड़ी में कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में बैठक आयोजित की


मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य की अध्यक्षता मंे बृहस्पतिवार की देर सांय एन.आई.सी. कक्ष पौड़ी में कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन की अद्यतन जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया

रिपोर्ट  - ANJNA BHATT GHILDIYAL

पौड़ी/दिनांक 17 दिसम्बर, 2021 मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य की अध्यक्षता मंे बृहस्पतिवार की देर सांय एन.आई.सी. कक्ष पौड़ी में कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन की अद्यतन जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि 31 दिसम्बर, 2021 तक कोविड-19 की द्वितीय डोज को शत-प्रतिशत लगवाना सुनिश्चित करें। कहा कि वैक्सीनेशन की प्रथम डोज ले चुके लाभार्थियों को फोन कॉल या कॉल सेंटर के माध्यम से मैसेज कर डोज लेनेे हेतु जागरूक करें। उन्होंने निर्देशित किया कि विशेष सेशन साइट हेतु दिनांक एवं स्थान का चिन्ह्किरण कर अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज हेतु स्कूल की प्रार्थना सभाओं में भी जागरूकता कार्यक्रम चलायें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि ग्राम सभा में कोई दिव्यांग/अशक्त व्यक्ति टीकाकरण से वंचित है तो उसका चिन्ह्किरण कर जानकारी संबंधित चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराये, ताकि संबंधित दिव्यांग/अशक्त व्यक्ति का उसी के घर पर टीकाकरण किया जा सके। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस तालियान ने जनपद में कोविड-19 वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अभी 01 लाख 05 हजार लोगों को द्वितीय डोेज लगाई जानी है। इसके लिए ग्राम स्तर पर एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सेशन साइट लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक के.एस. रावत, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सुभाश चन्द्रा, बाल विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका पौड़ी प्रदीप बिश्ट, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस तालियान, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल कुमार, एडीआईओ स्वास्थ्य प्रीति गौड़ सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

Related Post