Latest News

अशोक शर्मा के वीडियो वायरल पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया।


आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार पार्टी कार्यालय धनपुरा में एक प्रेस वार्ता कर हाल में ही मेयर पति अशोक शर्मा के वीडियो वायरल पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया। आप हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा ने इस पर चुटकी लेते हुए इसे शर्मसार बताते हुए इसकी निंदा की ।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार पार्टी कार्यालय धनपुरा में एक प्रेस वार्ता कर हाल में ही मेयर पति अशोक शर्मा के वीडियो वायरल पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया। आप हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा ने इस पर चुटकी लेते हुए इसे शर्मसार बताते हुए इसकी निंदा की । हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा में कहा कि मेयर की शह पर मेयर पति ने फूलो का काम करने वाले एक आदमी से फूलो का टेंडर दिलवाने के नाम से 1 लाख रुपये की रिश्वत ली, जब टेंडर किसी और को मिल गया तो अंबाला वाले आदमी को धमका कर पैसे देने से मना कर रहे है। ऐसा पहला मामला नही है इससे पूर्व भी मेयर पति पर निगम के कार्यो में दखल के आरोप लगते रहे है । नगर आयुक्त द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है । मेयर पति का दखल इस कदर है कि कोई भी काम उनकी स्वीकृति के बिना मेयर हस्ताक्षर नही करती । विवादों से मेयर पति का पुराना नाता रहा है।जिस तरह मेयर पति का ऑडियो वायरल हुआ है । इसकी जांच होनी चाहिए निच्छित तौर पर कई और भ्रष्टाचार के मामले उजागर होंगे पूरे शहर को दलाली का अड्डा बनाने वाले मेयर प्रतिनिधि व मेयर पति अशोक शर्मा की नगर निगम में अब तक कोई उपलब्धि नहीं प्राप्त की। उन्होंने कहा,पहले तो वो अपनी पत्नी को काम नहीं करने देते ,ऊपर से ऊषा ब्रेकों जैसी संस्थान से रिश्वत के साथ - साथ अन्य ट्रस्ट से करोड़ो रुपये की धनराशि दान में आया बताकर उन्ही पेसो से होटल अशोका बना लिया जो रेलवे स्टेशन के सामने स्थित है। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी हेमा भण्डारी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओ में सत्ता की हनक इस कदर हावी है कि इनके नेता सवाल पूछने पर गाली गलौच ओर मारपीट पर उतारू हो जाते है। अभी दो दिन पूर्व एक चैनल के सर्वे में एक संत द्वारा सवाल पूछने पर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष इस कदर भड़क गए कि हाथापाई ओर मारपीट पर उतर आए। युवा संत भयभीत हो गया । संतो की नगरी कही जाने वाली धर्मनगरी में संत भी सुरक्षित नही है। बीजेपी संतो का आशीर्वाद केवल चुनाव में लेती है । बीजेपी के राज में मठ मंदिर , सुरक्षित नही है ।

Related Post