Latest News

5 सालों में बीजेपी ने नहीं किया कोई विकास ,सिर्फ जुमलेबाजी तक सीमित है बीजेपी: आप


हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा में आम आदमी पार्टी मंगलौर विधानसभा प्रभारी नवनीत राठी ने प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बयान पर पर जमकर निशाना साधा है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा में आम आदमी पार्टी मंगलौर विधानसभा प्रभारी नवनीत राठी ने प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बयान पर पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज त्रिवेन्द्र सिंह रावत को प्रदेश के राजस्व की चिंता सता रही है लेकिन हकीकत में राज्य को चार साल पीछे ढकेलने के लिए त्रिवेन्द्र सिंह रावत ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया और जब उनसे विकास कार्यों के बार में पूछा गया तो वो बिना जवाब दिए दुम दबाकर भाग खडे हुए। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से 5 विकास कार्यों के बारे में पूछा था लेकिन त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक भी काम गिनाने में कामयाब नहीं हो पाए। उन्होंने किसी का अगर विकास किया है तो सिर्फ अपना विकास किया है। उन्होंने आगे कहा कि आज प्रदेश में राजस्व घाटे के लिए त्रिवेन्द्र सिंह रावत ही दोषी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में माफियाओं को सरंक्षण दिया और माफियाओं ने शराब और अवैध खनन को बढावा देकर प्रदेश के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया। राज्य का सरकारी कोष पूरी तरह से खाली हो गया। उन्होंने कहा कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत दिल्ली माॅडल पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन वो ये जान लें कि किसी को काम को पूरा करने के लिए साफ नीयत की जरुरत होती है। दिल्ली में राजस्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि वहां सरकार ने व्यापारियों के कहने पर टैक्स कम किया और सरकार ईमानदारी से टैक्स वसूल कर उस पैसे को जनता के लिए खर्च करती है। दिल्ली सरकार का बजट पहले 30 हजार करोड था जो ईमानदार टैक्स वसूली से 5 साल में दोगुना होकर 60 हजार करोड तक पहुंच गया।

Related Post