Latest News

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल आनन्द सिंह (से.नि.)23 दिसम्बर, 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।


उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल आनन्द सिंह (से.नि.) वाई.एस.एम.,एस.एम.,वी.एस.एम अपना लगभग 04 वर्षो का सफल एवं उपलब्धियों भरा कार्यकाल पूर्णकर दिनांक 23 दिसम्बर, 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल आनन्द सिंह (से.नि.) वाई.एस.एम.,एस.एम.,वी.एस.एम अपना लगभग 04 वर्षो का सफल एवं उपलब्धियों भरा कार्यकाल पूर्णकर दिनांक 23 दिसम्बर, 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आपका जन्म उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले में दूरस्थ गांव में हुआ था। प्रारभ्भिक शिक्षा प्रतिष्ठित स्कूल ओक ग्रेव स्कूल, मसूरी  से हासिल की तथा विज्ञान में मास्टर डिग्री मद्रास विश्वविद्यालय तथा एम.फिल डिग्री डी.ए.वी. इन्दौर से प्राप्त की। सी.डी.एस. के माध्यम से चयनित होने के फलस्वरूप आई.एम.ए. देहरादून से प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा भारतीय सेना की ख्याति प्राप्त सिक्ख लाईट इन्फेंटरी रेजीमेंट के कमीशन्ड हुए। सेना में लगभग 36 वर्षो की सेवा के दौरान अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। मेजर जनरल रावत की विशिष्ट सेवाओं एवं कार्य प्रतिबद्धता को देखते हुए इन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया। उक्त के अतिरिक्त संयुक्त राष्ट्र का कमन्डेशन कार्ड सहित अनेक पदक हासिल हुए। विभिन्न परीक्षाओं एवं चयन प्रक्रियाओं से जुड़ी कई जटिलताओं तथा वैश्विक महामारी ‘कोविड‘ के दृष्टिगत लगे अनेक प्रतिबंधो के बावजूद, मेजर जनरल रावत के कुशल नेतृत्व में आयोग द्वारा एक टीम के रूप में सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया गया और अपने दृढ़- संकल्प एवं नवाचार के माध्यम से निर्धारित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया गया। इसके साथ साथ काफी समय से लम्बित रहे बैकलाॅग को अथक प्रयासों से पूर्ण करते हुए नो पेण्डिेंसी की स्थिति ले आना, आयोग परिवार के मुखिया के तौर पर मा. अध्यक्ष मेजर जनरल रावत के लिए विशिष्ट उपलब्धि रही है। मेजर जनरल रावत एक अनुशसन प्रिय, नवाचारी, सकारात्मक सोच तथा सफल नियोजक जैसी अनेक गुणों के धनी है, जिसका यह सुखद परिणाम रहा कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग देश का अग्रणी आयोग के रूप में उभरा। अध्यक्ष के रूप में मेजर जनरल रावत के कार्यकाल के दौरान उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये है, जिनमें विभिन्न परीक्षाओं के पाठ्यक्रमों, प्रश्नपत्रों, को गोपनीय एवं सारगर्भित तरीके से तैयार कराने हेतु विषय-विशेषज्ञों की सुविधार्थ विशाल पुस्कालय का निर्माण एवं उपयोग किया जाना प्रारम्भ हुआ। आयोग में निर्मित परीक्षा भवन को समस्त मुख्य परीक्षाओं के लिए मुख्य केन्द्र के रूप में स्थापित कराया गया। इसी प्रकार कम्प्यूटर सम्बंधित प्रायोगिक ज्ञान की परीक्षाओं को आयोग परिसर में ही सुविधापूर्वक संचालन किये जाने हेतु ‘‘ज्ञानोदय‘‘ कम्प्यूटर लैब को कुशलतापूर्वक संचालित किया जाना सम्भव हो सका है। आयोग में विभिन्न कार्यो हेतु बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने के लिए आपके प्रेरणादायी मार्गदर्शन में आयोग परिसर में 140 के.0वी. के सोलर पाॅवर प्लांट ‘‘सूर्या‘‘ स्थापित कराये गये है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में माह जनवरी, 2018 में आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कई महत्वपूर्ण आयामों की शुरूआत की, जैसे अभ्याथिर्यो/ जनसाधारण की सुविधार्थ त्रैमासिक न्यूज लैटर का हिन्दी एवं अंग्रेजी संस्करण में नियमित रूप से प्रकाशन प्रारम्भ करवाया गया, ताकि एक ही पटल पर समस्त परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाएँ लोकहित में उपलब्ध हो सके। उल्लेखनीय है कि आपकी दूरदशर््िाता और प्रभावी कार्यशैली के कारण आपको समस्त राज्य लोक सेवा आयोगें की स्थाई समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया, जो उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ही नहीं अपितु उत्तराखण्ड राज्य के लिए गर्व एवं हर्ष का विषय है।

Related Post