Latest News

परमार्थ निकेतन में न्यू यू स्पिरिचुअल रिट्रीट का शुभारम्भ


परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय न्यू यू स्पिरिचुअल रिट्रीट 27 दिसम्बर से 1 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। इस रिट्रीट में योग, भजन, प्रवचन, गंगा दर्शन, गंगा आरती और सत्संग का सुंदर मिश्रण किया गया है ताकि सभी का नये वर्ष में नये संकल्पों के साथ उज्जवल भविष्य हो।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

ऋषिकेश, 26 दिसम्बर। परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय न्यू यू स्पिरिचुअल रिट्रीट 27 दिसम्बर से 1 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। इस रिट्रीट में योग, भजन, प्रवचन, गंगा दर्शन, गंगा आरती और सत्संग का सुंदर मिश्रण किया गया है ताकि सभी का नये वर्ष में नये संकल्पों के साथ उज्जवल भविष्य हो। वैश्विक नव वर्ष सभी के लिये उज्ज्वल भविष्य, नव रूपांतरण, शारीरिक और मानसिक उत्थान और नव ऊर्जा लेकर आये। परमार्थ परिवार का प्रयास है कि न्यू यू रिट्रीट के 5 दिन सभी के लिये प्रेरणादायी हो और सब के दिलों में स्वच्छ और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संकल्प उभरे। वैश्विक नव वर्ष 2022 सभी के लिये एक नई आशा, उम्मीद, प्रसन्नता और प्रेरणा लेकर आये। इस रिट्रीट के माध्यम से पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी जी और पूज्य साध्वी भगवती सरस्वती जी के ज्ञानवर्धक, प्रेरक संदेशों के साथ साधकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जायेगा। साथ ही विख्यात योगाचार्यों द्वारा योग, ध्यान और प्राणायाम की विधाओं का अभ्यास कराया जायेगा। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि वैश्विक नये वर्ष में स्वच्छ और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संकल्प ले। हमारी जीवन शैली सात्विक और आध्यात्मिक हो। हम सहयोगी बनें और उपयोगी बनें, एक्टिव बनें और इफेक्टिव बनें। योग से हम स्वस्थ और आनन्दयुक्त रहने के साथ ही व्यस्त रहते हुये मस्त रहने का संकल्प ले। नव वर्ष में घर-घर योग, हर घर योग, हर घट योग, हर घाट पर योग हो क्योंकि योग सदाबहार है, योग रामबाण है, योग संजीवनी है। योग से तन स्वस्थ और मन मस्त तथा स्थिर रहता है।

Related Post