Latest News

श्रीनगर में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह


छात्र नेता एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्व.अनिल काला जी की पुण्य तिथि पर शगुन. होटल (अंजलि मेडिकल स्टोर ) में प्रभाकर बाबुलकर द्वारा 'उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह ' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्व.अनिल काला जी के साथ राज्य आंदोलनकारी, छात्र नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. रणजीत सिंह भंडारी जी को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर गढ़वाल - आज दिनाँक 02 जनवरी 2021 को छात्र नेता एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्व.अनिल काला जी की पुण्य तिथि पर शगुन. होटल (अंजलि मेडिकल स्टोर ) में प्रभाकर बाबुलकर द्वारा 'उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह ' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्व.अनिल काला जी के साथ राज्य आंदोलनकारी, छात्र नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. रणजीत सिंह भंडारी जी को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई।       इस अवसर पर श्रीमती उमा घिल्डियाल जी, श्री धीरेन्द्र घिल्डियाल जी, श्रीमती गंगा असनोड़ा जी, श्री सुधीर उनियाल जी आदि के साथ मंचासीन अतिथियों ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने राज्य आंदोलनकारी स्व.अनिल काला जी एवं स्व. रणजीत सिंह भंडारी जी के समाज एवं राज्य हेतु दिए गए अवदान पर अपने विचार रखे।        इस सम्मान समारोह में श्रीनगर के व्यापार संघ अध्यक्ष श्री दिनेश असवाल जी मुख्य अथिति के रूप में थे।श्री कृष्णनान्द मैठाणी जी,स्व.अनिल काला जी की धर्मपत्नी श्रीमती अनीता काला जी , स्व. रणजीत सिंह भंडारी जी के बड़े भाई श्री मनवर सिंह भंडारी जी,राज्य आंदोलनकारी श्री मदन मोहन नौटियाल जी एवं श्री मुकेश काला जी आदि को सम्मानित किया गया। संचालन  श्री प्रभाकर बाबुलकर जी ने किया।         वाकई  यह एक बहुत ही अच्छी पहल है कि - जिन्होंने समाज एवं राज्य हेतु अपना योगदान दिया, उनको आज याद किया जा रहा है एवं उनकी स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  कार्यक्रम अर्थपूर्ण एवं गरिमामयी  रहा ।कार्यक्रम में मंचसीन अतिथियों एवं वक्ताओं के साथ श्रीमती कुसुम चमोली जी,आखर से श्रीमती अंजना घिल्डियाल जी एवं संदीप रावत, भागीरथी कला संगम से मुकेश नौटियाल जी एवं मदन गडोई, श्री सुधाकर बाबुलकर जी, एडवोकेट एवं पत्रकार श्री सुधीर उनियाल जी, श्री सुनील सिलस्वाल जी, स्व. अनिल काला जी एवं स्व. रणजीत सिंह भंडारी के पारिवारिक सदस्यों के साथ कई अन्य गणमान्य एवं मीडिया से जुड़े लोग उपस्थित थे।

Related Post