Latest News

कोटद्वार में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक


जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज चन्द्रमोहन सिंह बेस चिकित्सालय कोटद्वार में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सम्बंधित स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि अगली बैठक में तैयारी के साथ आये तथा बैठक में अपूर्ण रह गए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 05 जनवरी, 2022 जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज चन्द्रमोहन सिंह बेस चिकित्सालय कोटद्वार में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सम्बंधित स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि अगली बैठक में तैयारी के साथ आये तथा बैठक में अपूर्ण रह गए बिंदुओं को समलित करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि जन औंषधीय केंद्र में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जो भी कार्य अभी तक अधूरे हैं उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में दवाई ,उपकरण तथा सभी प्रकार की जांच लोगों को मानक अनुसार निःशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि चिकित्सालय में दवा का स्टाक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें तथा कोशिस करे कि मरीजों को अस्पताल में ही निशुल्क दवा वितरित करें। आयोजित बैठक में प्रस्तावित बजट 04 करोड़ 90 लाख 50 हजार धनराशि का तैयार किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने आयोजित बैठक में अस्पताल के विभिन्न बिंदुओं पर सम्बंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में लोगों के समुचित उपचार के लिए जितने भी प्रस्ताव/डीपीआर शासन को प्रेषित की जाती उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत करें, जिससे शासन से इस सम्बंध में वितीय तथा प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र प्राप्त हो सकेगी। साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में विभिन्न चिकित्सा उपकरणों की खरीद, दवाओं इत्यादि की खरीद पर आने वाले खर्च को सुव्यवस्थित रूप से पंजिका में दर्ज करने के निर्देश दिए।

Related Post