Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को तहसील चमोली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार कार्यालय एवं न्यायालयों, रिकार्ड रूम व में सभी पटलों में राजस्व अभिलेखों व रजिस्टरों, कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका व सेवा पुस्तिका की गहनता से जाॅच करते हुए राजस्व वसूली तथा राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने तथा तहसील स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 26 दिसंबर,2019,जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को तहसील चमोली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार कार्यालय एवं न्यायालयों, रिकार्ड रूम व में सभी पटलों में राजस्व अभिलेखों व रजिस्टरों, कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका व सेवा पुस्तिका की गहनता से जाॅच करते हुए राजस्व वसूली तथा राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने तथा तहसील स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील चमोली में निर्माणाधीन कार्यो एवं उप कोषागार चमोली का निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार कोर्ट में लंबित राजस्व वादों को प्राथमिकता के आधार पर तिथियां लगाते हुए निस्तारित करने तथा शेष वादों को भी शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। कहा कि लंबित वादों में वादियों को नोटिस तामिल कर अंतिम अवसर देते हुए तेजी से वादों का निस्तारण करें। उन्होंने तहसीलों में तहसीलदारों को बैठने के लिए निर्धारित रोस्टर को भी बोर्ड पर चस्पा कराने को कहा, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही पूर्व निर्धारित बहुउदेशीय शिविर व तहसील दिवसों पर वादियों को कोर्ट की तारीख नही देने को कहा ताकि अनावश्यक तारीख को आगे बढाने की स्थति न आए। राजस्व वसूली की जाॅच करते हुए जिलाधिकारी ने अमीनों को एक लाख से ऊपर के सभी बडे बकायादारों को नोटिस तामिल कर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने विकास प्राधिकरण से प्राप्त आय, भू-लेख, खाता खतौनी, आय व जाति प्रमाण पत्र व स्टाॅम्प शुल्क आदि से प्राप्त आय की जाॅच करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने एसडीएम को तहसील स्तर पर प्राप्त शिकायतों को भी प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के लिए पटवारियों का रोस्टर निर्धारित करने, ग्राम पंचायतों में भी रोस्टर चस्पा करने तथा ग्राम पंचायत स्तर आयोजित न्याय दिवसों पर पटवारियों को अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिए, ताकि छोटी छोटी समस्याओं का स्थानीय स्तर निस्तारण हो सके। तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम को तहसील के कर्मचारियों में समान रूप से कार्य विभाजन करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका व उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण भी किया और तहसील कर्मचारियों के कार्यो एवं आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली जिलाधिकारी ने एसडीएम को कर्मचारी आवासों की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा कराते हुए कर्मचारियों जल्द आवास आवंटित कराने और निर्माणाधीन आवासीय भवन के अवशेष कार्यो को पूरा करने के लिए अगली जिला योजना में प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। एसडीएम से तहसील की जरूरतों एवं आवश्यकताओं की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने आपदा में क्षतिग्रस्त पटवारी चैकियों के पुर्ननिर्माण हेतु आपदा न्यूनीकरण में प्रस्ताव उपलब्ध कराने की बात कही। शौचालयों में पानी रिसाव की समस्या पर जिलाधिकारी ने ईई जल संस्थान को तत्काल क्षतिग्रस्त लाईन को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि अमीनों द्वारा भी 64 प्रतिशत राजस्व वसूली की गई है तथा तहसील स्तर पर एक लाख से ऊपर के 26 बडे बकायादार है जिनसे वसूली की कार्यवाही की जा रही है। तहसील में राजस्व के 20 वादों के निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है। तहसील स्तर पर 13 शिकायतें आॅनलाईन प्राप्त हुई थी जिसमें से 08 शिकायतों का निस्तारण हो चुका है जबकि अन्य 05 शिकायतें भी निस्तारित की जा रही है। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 49 लाभार्थियों को 5.43 लाख की धनराशि वितरित की जा चुकी है। इस दौरान उप जिलाधिकारी बुशरा अंसारी, तहसीलदार चन्द्र शेखर बशिष्ठ, तहसील के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post