Latest News

चमोली में शौचालय में फैली गंदगी को देख जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को फटकारा


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाट का औचक निरीक्षण किया अस्पताल के महिला शौचालय में फैली गंदगी को देख जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 27 दिसंबर,2019,जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाट का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल के महिला शौचालय में फैली गंदगी को देख जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने महिला शौचालय को ठीक किए जाने पर तक चिकित्साधीक्षक के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए। इस दौरान जिलाधिकारी ने औषधि भंडार, दवा वितरण, पंजीकरण कांउटर, डिलीवरी कक्ष एवं जनरल वार्डो का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाट में महिला शौचालय में फैली गन्दगी पर जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने महिला शौचालय को तत्काल ठीक कर सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही महिला शौचालय की व्यवस्थाएं दुरूस्थ किए जाने तक चिकित्साधीक्षक के वेतन आहरण पर भी रोक लगाने के निर्देश जारी किए। सीएचसी घाट में निर्माणाधीन लेबर रूम (डिलीवरी कक्ष) का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने बच्चों की देखरेख के लिए न्यू बोर्न बेबी कार्नर बनाने, लेबर रूम में टाइल्स, रंग रोगन आदि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होंने कहा कि लेबर रूम को माॅर्डन बनाने के लिए जो भी आवश्यकता है, उसको पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि डिलीवरी के दौरान महिलाओं को सभी सुविधाएं मिल सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक, नर्स एवं अन्य स्टाॅफ का नाम उनके फोन नंबर सहित बडे बोर्ड पर चस्पा कराने के भी निर्देश जारी किए। एक्स-रे मशीन कक्ष का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीएचसी घाट में एक्स-रे मशीन के संचालन के किसी अन्य अस्पताल से टैक्नीशियन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो, दवा भंडार, डिलीवरी रूम, दवा वितरण कक्ष के सभी रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन चिकित्सक आवास कार्यो का भी निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ निमार्ण कार्यो को समय से पूरा करने को कहा। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 केके सिंह, चिकित्साधीक्षक डा0 मुकेश पाल आदि मौजूद थे।

Related Post