Latest News

यूक्रेन से आने वाले भारतीय यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डे पर छूट, बिना कोविड-19 वैक्सीनेशन के भी मिलेगा प्रवेश


यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच दूसरे देशों के रास्ते यूक्रेन से आने वाले भारतीय नागरिकों के लिए दिल्ली हवाईअड्डे ने संशोधित एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत जिन लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हुआ है और जिन लोगों के पास कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट नहीं है वह लोग भी हवाईअड्डे पर आ सकते हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच दूसरे देशों के रास्ते यूक्रेन से आने वाले भारतीय नागरिकों के लिए दिल्ली हवाईअड्डे ने संशोधित एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत जिन लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हुआ है और जिन लोगों के पास कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट नहीं है वह लोग भी हवाईअड्डे पर आ सकते हैं।यूक्रेन से आ रहे यात्रियों के लिए दिल्ली हवाईअड्डे ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि लोगों को मानवीय आधार पर प्रस्थान से पहले एयर सुविधा पर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने से छूट दी जाएगी। ऐसे लोग जो भारतीय नागरिक हैं और जिन्हें कोरोना का टीका नहीं लगा है या जिन्होंने अपनी कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पर अपलोड नहीं की है, वह हवाईअड्डे पर प्रवेश कर सकते हैं। बता दें कि यूक्रेन और रूस में चल रहे सैन्य संघर्ष के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इसके लिए एयर इंडिया उड़ानें संचालित कर रहा है। इनमें दो उड़ानें रोमानिया की सीमा से होंगी और एक हंगरी से, जबकि रोमानिया से एक फ्लाइट मुंबई के लिए कई नागरिकों को लेकर उड़ान भर चुकी है। यह फ्लाइट यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ मुंबई के लिए रवाना हुई है।

ADVERTISEMENT

Related Post