Latest News

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नौवीं एवं दसवीं के विद्यार्थी घर से प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।


बोर्ड ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए नौवीं के विद्यार्थियों को 20 और दसवीं के 22 प्रोजेक्ट वर्क दिए हैं।इसके अलावा मार्गदर्शिका, वीडियो और कार्यपत्रक भी उपलब्ध कराया है, जिसके आधार पर पहले विद्यार्थी घर पर तैयारी करेंगे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नौवीं एवं दसवीं के विद्यार्थी घर से प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। बोर्ड ने विद्यार्थियों को यह सुविधा देते हुए लिंक जारी कर दिया है। बोर्ड ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए नौवीं के विद्यार्थियों को 20 और दसवीं के 22 प्रोजेक्ट वर्क दिए हैं।इसके अलावा मार्गदर्शिका, वीडियो और कार्यपत्रक भी उपलब्ध कराया है, जिसके आधार पर पहले विद्यार्थी घर पर तैयारी करेंगे। बाद में स्कूल में जाकर प्रयोगशाला में तैयारी के अनुरूप प्रैक्टिकल करेंगे।शिक्षकों का कहना है कि बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों को वर्चुअल प्रैक्टिकल की सुविधा दिया जाना सराहनीय है।इस वर्ष स्कूल बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सीबीएसई के घर से विद्यार्थियों प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी करने का अवसर दिया जाना विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है।सीबीएसई ने विद्यार्थियों को हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। जिसे इसी वर्ष से लागू किया जाएगा। अब तक विज्ञान के शिक्षक प्रयोगशालाओं में ही छात्रों की तैयारी कराते रहे हैं। कोरोनाकाल में स्कूल बंद होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। बोर्ड के इस पहल से विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी राहत मिल गई है

ADVERTISEMENT

Related Post