Latest News

शांतिकुंज में कन्या कौशल अभिवर्धन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ


गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में पाँच दिवसीय कन्या-किशेार कौशल अभिवर्धन प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आज शुभारंभ हो गया। इस शिविर में हिमाचल प्रदेश के सोलन, शिमला, सिरमौर, कांगडा व मंडी जिलों की चयनित बहिनें शामिल हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 9 जनवरी, गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में पाँच दिवसीय कन्या-किशेार कौशल अभिवर्धन प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आज शुभारंभ हो गया। इस शिविर में हिमाचल प्रदेश के सोलन, शिमला, सिरमौर, कांगडा व मंडी जिलों की चयनित बहिनें शामिल हैं। शिविर का शुभारंभ महिला मंडल प्रमुख श्रीमती यशोदा शर्मा, डॉ. गायत्री शर्मा, डॉ मंजू चोपदार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए शांतिकुंज महिला मण्डल की प्रमुख श्रीमती यशोदा शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण अपने अंदर छुपी प्रतिभा को जाग्रत करने एवं आंतरिक ऊर्जा को सुनियोजित करने की विधा का नाम है। उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण में सभी को भागीदारी करनी है। इसमें जीवन को आगे बढ़ाने एवं महानता की ओर अग्रसर होने के विविध सूत्र होंगे। उन्होंने कन्याओं के विकास एवं उनको सक्षम बनाने के विविधि उपायों की विस्तृत जानकारी दी। इससे पूर्व शांतिकुंज बहिनों ने ‘सुनो नारियों भारत माता तुमको रही पुकार...’ संगीत प्रस्तुत किया। शिविर संयोजिका के अनुसार पाँच दिन चलने वाले इस शिविर में कुल चौबीस सत्र होंगे। जिसमें प्रतिभागियों को व्यक्तित्व परिष्कार, सफल जीवन की दिशाधारा, किशोरावस्था और आधुनिक जीवनशैली, जीवन लक्ष्य, जीवन निर्माण का विज्ञान, गायत्री और यज्ञ, आत्म सुरक्षा, जीवन में अध्यात्म व गुरु की अनिवार्यता सहित चौबीस अलग-अलग विषयों पर सैद्धांतिक व व्यावहारिक जानकारी दी जायेंगी। इस अवसर पर श्यामा मित्तल, वर्षा ठाकुर, ज्योति, सुषमा पंवार, श्रुतिकीर्ति आदि बहिनें उपस्थित रहीं।

Related Post