Latest News

बराती ने चलाई गोली फिर भी पुलिस कुछ नहीं बोली


आज रात तीर्थ नगरी हरिद्वार की उपनगरी कनखल में लक्सर रोड से होते हुए बूढ़ी माता मंदिर के निकट चढ़त के दौरान बरात कनखल की तरफ जा रही थी तभी वन विभाग की चौकी के निकट जब एक व्यक्ति ने फिल्मी गानों पर लोग थिरक रहे थे उसी समय बरात में नाच रहे एक व्यक्ति ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर लहराते हुए फायरिंग शुरू कर दी।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

आज रात तीर्थ नगरी हरिद्वार की उपनगरी कनखल में लक्सर रोड से होते हुए बूढ़ी माता मंदिर के निकट चढ़त के दौरान बरात कनखल की तरफ जा रही थी तभी वन विभाग की चौकी के निकट फिल्मी गानों पर लोग थिरक रहे थे उसी समय बरात में नाच रहे एक व्यक्ति ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर लहराते हुए फायरिंग शुरू कर दी। यह नज़ारा वहां के स्थानीय लोगों ने देखा और सड़क से गुजर रहे लोगों ने गोली चलाने वाले व्यक्ति को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जबकि बारात में गोली चलाना कानूनन अपराध है लेकिन उत्तराखंड की मित्र पुलिस इसका पालन नहीं करा पा रही है । जबकि आर्म्स एक्ट, 1959 के मुताबिक हथियार किसी की जान लेने के लिए या स्टेटस सिंबल के लिए नहीं बल्कि आत्मरक्षा के लिए हैं। ऐसे में किसी निर्दोष की जान भी जा सकती है।आजकल हथियार रखना स्टेटस सिंबल बन गया है और लोग अपना रुतबा दिखाने के लिए हथियार रखते हैं। पिछले माह भेल के सेक्टर-4 में भी इसी तरह से बरात में गोलियां चलाई गई थी पुलिस ने उन लोगों पर भी कार्यवाही करने का वादा किया था अगर इसी तरह से मित्र पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही तो वह दिन दूर नहीं जब किसी मासूम की गोली लगने से जान चली जाएगी अक्सर बरातों में देखा गया है लोग शराब नशे में धुत होकर नाचते हुए गोलियां चलाते हैं और निर्दोष लोगों की जान चली जाती है। इसमें कई जगह बरात में गोली लगने से नन्हे बच्चों की भी जानें गई हैं। जश्न के दौरान फायरिंग की कुछ घटनाएं 31 मई 2010 पश्चिम दिल्ली में शादी समारोह के दौरान फायरिंग में 40 साल के इलेक्ट्रानिक्स उपकरण दुकान मालिक की मौत 30 जून 2010 बाहरी दिल्ली के शाहबाद गांव में बारात के दौरान कुछ लोगों द्वारा फायरिंग से 12 साल का बच्चा जख्मी हुआ। बारात हरियाणा के झज्जर इलाके से आई थी। 17 दिसंबर 2011 पश्चिम दिल्ली के जाफरपुर कलां में शराब के नशे में शादी वालों ने हवा में 25 राउंड फायरिंग की जिसमें दसवी कक्षा के छात्र शिवम के गले में गोली लगी। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। 26 नवंबर 2012 मुंडका में शादी के दौरान युवक ने अपने अंकल की पिस्तौल से जश्न में गोली चलाई जो दुर्घटनावश उसकी 12 साल की चचेरी बहन को लग गई। अगर उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने ऐसे रसूखदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो इससे कानून का डर निकल जाएगा जिससे निर्दोष लोगों की जाने जाती रहेंगी।

Related Post