Latest News

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार सम्मानित करेगी।


राज्य में सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री उत्कृष्टता और सुशासन पुरस्कार - 2019 के अन्तर्गत किया जाएगा सम्मानित।प्रदेश भर से 21 अधिकारियों को उनकी ईमानदारी और कार्य के प्रति लगन के लिए चिह्नित किया गया है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

राज्य में सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री उत्कृष्टता और सुशासन पुरस्कार - 2019 के अन्तर्गत किया जाएगा सम्मानित।प्रदेश भर से 21 अधिकारियों को उनकी ईमानदारी और कार्य के प्रति लगन के लिए चिह्नित किया गया है।सम्मानित होने वाले इन अधिकारियों में हरिद्वार में तैनात पीसीएस अधिकारी ललित नारायण मिश्रा का नाम भी शामिल है।मिश्रा हरिद्वार नगरनिगम में एम एन ए रह चुके हैं व वर्तमान में कुंभ के अपर मेलाधिकारी हैं। ये है सम्मानित होने वाले अधिकारी, कर्मचारी 1 - भूपेंद्र कौर ओलख आईएएस 2 - आशीष कुमार श्रीवास्तव आईएएस 3 - मंगेश घिल्डियाल आईएएस 4 - मयूर दीक्षित आईएएस 5 - ललित नारायण मिश्र पीसीएस 6 - पी के पात्रों आईएफएस 7 - दीप चन्द्र प्रभागीय वनाधिकारी चकराता 8 - मोहित कुमार कोठारी ,परिवहन अधिकारी रुद्रप्रयाग 9 - विम्मी जोशी , सहायक परियोजना अधिकारी चम्पावत 10- एस के झा , मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग 11 - एस के दानू , जिला शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग 12 - मनोज कुमार , अधिशासी अभियन्ता रुद्रप्रयाग 13 - राजीव रतन , प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यलय खानपुर हरिद्वार 14 - डॉक्टर शिव कुमार उपाध्याय उप परियोजना निदेशक अल्मोड़ा 15 - कुशाल सिंह कोहली जिला पूर्ति अधिकारी रुद्रप्रयाग 16 - केएस चौहान उपनिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग 17 - हरेंद्र सिंह अधिशासी अधिकारी नगर रुद्रप्रयाग 18 - धीरज डिमरी सहायक अभियंता सिंचाई केदारनाथ 19 - मुकेश बहुगुणा कनिष्क अभियंता सिंचाई केदारनाथ रुद्रप्रयाग 20 - प्रदीप कुमार अनुभाग अधिकारी पीडब्ल्यूडी 21 -मीनाक्षी नौटियाल उप निरीक्षक महिला हेल्पलाइन चंपावत।

Related Post