Latest News

पतंजलि में राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन


विश्व में दिव्य वैदिक ऋषि संस्कृति के उद्गाता महर्षि दयानन्द जी के जन्मोत्सव के अवसर पर देवभूमि योग सोसायटी (रजि0) के तत्वावधान में युवा भारत एवं पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, 19 फरवरी। विश्व में दिव्य वैदिक ऋषि संस्कृति के उद्गाता महर्षि दयानन्द जी के जन्मोत्सव के अवसर पर देवभूमि योग सोसायटी (रजि0) के तत्वावधान में युवा भारत एवं पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके प्रथम चरण में 15 जिलों से चयनित प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त 222 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डॉ. महावीर अग्रवाल तथा पतंजलि गुरुकुलम् से स्वामी तीर्थदेव जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. महावीर ने कहा कि पतंजलि योगपीठ ‘करें योग रहें निरोग’ के नारे के साथ स्वस्थ समाज की अवधारणा को लेकर योग को विश्वपटल पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वामी जी तथा आचार्य जी के मार्गदर्शन में पतंजलि योग के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान है। उन्होंने कहा कि स्वामी जी योग के माध्यम से रोगमुक्त भारत व रोगमुक्त विश्व की परिकल्पना को चरितार्थ करने हेतु संकल्पित हैं। प्रतियोगिता में जिला स्तर से एकल जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग तथा महिला व पुरुषों के ग्रुप में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का चयन किया गया। राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी, तृतीय चरण में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अपने कौशल का परिचय देंगे। विजेता प्रतिभागियों में एकल महिला जूनियर वर्ग में नैनीताल की पूजा पाण्डे, एकल पुरुष जूनियर वर्ग में नैनीताल के ही भावेश सिंह, एकल महिला सीनियर वर्ग में ऋषिकेश की शिवानी नैथानी, एकल पुरुष सीनियर वर्ग में ऊधम सिंह नगर पूर्व के देवकी नन्दन, महिला ‘ग्रुप’ जूनियर वर्ग में ऋषिकेश, पुरुष ‘ग्रुप’ जूनियर वर्ग में पतंजलि गुरुकुलम्, हरिद्वार, महिला ‘ग्रुप’ सीनियर वर्ग में हरिद्वार तथा ‘ग्रुप’ सीनियर वर्ग में राजपुर, देहरादून ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। उक्त योगसन प्रतियोगिता डॉ. कपिल शास्त्री जी (कोच) द्वारा सम्पन्न कराई गई। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि डॉ. महावीर अग्रवाल जी, स्वामी तीर्थदेव जी तथा स्वामी मित्रदेव जी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करते हुये आशा व्यक्त की कि उत्तराखण्ड के होनहार प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिता जीतकर अपना नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से देहरादून को प्रथम, ऋषिकेश को द्वितीय तथा नैनीताल को तृतीय स्थान घोषित कर ट्राफी प्रदान की गई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में पतंजलि विश्वविद्यालय के डा. निधीश यादव, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के डॉ. उधम सिंह, वैदिक गुरुकुलम से आचार्य ऋषिपाल जी, पतंजलि विश्वविद्यालय से रेखा जी, पतंजलि आचार्यकुलम से दिपांशी जी तथा प्रताप सिंह बसेड़ा जी ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति श्रीमती सीमा जी व राज्य प्रभारी, भारत स्वाभिमान भास्कर ओली जी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल आयोजन में जसोद सिंह बिष्ट, डॉ. सोहन लाल द्विवेदी, विक्रम सिंह, कौत्स कुमार, देशबन्धु, राजेन्द्र सिंह, शोभा रावत, जानकी ओली, नमिता, मुन्नी, सुनीता खण्डूरी, लक्ष्मी शाह, रत्नेश गौतम, प्रतिभा आर्य, सुरेश त्यागी, तरूण व सरिता आदि ने अभुतपूर्व योगदान दिया।

Related Post