Latest News

गुरु जी कैटरर्स इस महामारी में गरीबों पर अन्नपूर्णा की कृपा बरसा रहा है


उपनगरी ज्वालापुर लाल मंदिर पर गुरुजी कैटर्स द्वारा लॉक डाउन के चलते ऐसे गरीब असहाय एवं दूरदराज के ग्रामीणों को भोजन कराया जा रहा है जो इस महामारी चलते घरों में बंद है। गुरुजी कैटर्स के संचालक अधीर कौशिक ने बताया कि हम ऐसे लोगों व दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन वितरित कर रहे हैं जहां पर सरकारी सुविधाएं व अन्य लोग पहुंच नहीं पा रहे हैं।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

तीर्थ नगरी हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर लाल मंदिर पर गुरुजी कैटर्स द्वारा लॉक डाउन के चलते ऐसे गरीब असहाय एवं दूरदराज के ग्रामीणों को भोजन कराया जा रहा है जो इस महामारी चलते घरों में बंद है। गुरुजी कैटर्स के संचालक अधीर कौशिक ने बताया कि हम ऐसे लोगों व दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन वितरित कर रहे हैं जहां पर सरकारी सुविधाएं व अन्य लोग पहुंच नहीं पा रहे हैं हमारे निवास पर ही बहुत ही सफाई व्यवस्था के साथ मां अन्नपूर्णा की कृपा से यह भोजन तैयार किया जाता है उसके बाद उसे पैकेटों में भरा जाता है और टू व्हीलर द्वारा चलते हुए रास्ते में भूखा, प्यासा दिखाई देता है वह भोजन का पैकेट उसे दे दिया जाता है। हमारा भोजन वाहन मुख्य मार्ग से होता हुआ ग्रामीण क्षेत्रों में जाता है जहां पर अधिकतर गरीब व असहाय लोग रहते हैं हमारा भोजन वाहन वहीं रुक जाता है जहां पर भूखे प्यासे लोग दिखाई देते हैं । भोजन वितरित करते समय हम किसी व्यक्ति की फोटो या वीडियो नहीं बनाते नाही सोशल मीडिया पर डालते हैं हमारा कार्य ऐसे आपदा के समय असहाय भूखे लोगों को भोजन कराना है न कि किसी प्रकार का दिखावा करना। हम रोजाना भोजन के 400 पैकेट सुबह 10:00 बजे से तैयार करते हैं और शाम को अपनी सेवा भाव से नितिन कुमार अपने भोजन वाहन पर रखकर भूखे व गरीबों को वितरण करते हैं उन्होंने यह भी बताया जब तक हमारा देश इसको कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी से बाहर नहीं निकल जाता तब तक यह गरीबों की सेवा का चलता रहेगा और माँ अन्नपूर्णा की कृपा बरसती रहेगी। इस परोपकारी कार्य में गुरुजी कैटर्स की पूरी टीम निस्वार्थ भाव से मेरे साथ कार्य कर रही है।

Related Post