Latest News

हरिद्वार में बस्ती के बच्चों के साथ मस्ती की पाठशाला


इमैक सोसाइटी द्वारा चंडी घाट पर हर रविवार को बस्ती के बच्चों के साथ मस्ती की पाठशाला में आज इमैक संस्था की उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी द्वारा गायत्री मंत्र, भोजन मंत्र व शांति मंत्र का उच्चारण कराया गया व बच्चों को इन मंत्रों को याद करने के लिये प्रेरित किया गया। हेमा भण्डारी ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति की चमक में बच्चे अपने संस्कारो को भूलते जा रहे है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, इमैक सोसाइटी द्वारा चंडी घाट पर हर रविवार को बस्ती के बच्चों के साथ मस्ती की पाठशाला में आज इमैक संस्था की उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी द्वारा गायत्री मंत्र, भोजन मंत्र व शांति मंत्र का उच्चारण कराया गया व बच्चों को इन मंत्रों को याद करने के लिये प्रेरित किया गया। हेमा भण्डारी ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति की चमक में बच्चे अपने संस्कारो को भूलते जा रहे है। इमैक संस्था बच्चों में उन्हीं संस्कारो को जीवित रखने का कार्य कर रही है। बच्चे आने वाले देश का भविष्य है। इमैक संस्था लगातार प्रयासरत है कि बच्चों को कुछ संस्कारों का भी खेल के माध्यम से ज्ञान कराया जाए। कार्यक्रम में वैष्णवी झा, अनन्या भटनागर, आशु व स्वाति उपाध्याय मौजूद रहे।

Related Post