महामंडलेश्वर स्वामी डॉ उमाकांतानंद महाराज ने कहा कि कलयुग में रामनाम की महिमा अपरंपार है। केवल राम नाम का सुमिरन करने से ही मनुष्य को भगवान श्री राम की कृपा प्राप्त हो जाती है और भगवान राम की कृपा से ही भक्तों का उधर भी हो जाता है। इसलिए राम से बड़ा राम का नाम है । इसीलिए ऋषि, मुनि, संत महात्मा राम नाम जपकर ही सभी सिद्धियां प्राप्त करते है।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
हरिद्वार। महामंडलेश्वर स्वामी डॉ उमाकांतानंद महाराज ने कहा कि कलयुग में रामनाम की महिमा अपरंपार है। केवल राम नाम का सुमिरन करने से ही मनुष्य को भगवान श्री राम की कृपा प्राप्त हो जाती है और भगवान राम की कृपा से ही भक्तों का उधर भी हो जाता है। इसलिए राम से बड़ा राम का नाम है । इसीलिए ऋषि, मुनि, संत महात्मा राम नाम जपकर ही सभी सिद्धियां प्राप्त करते है। गौरतलब है कि शास्वतम परिवार एवं श्री राम डिवाइन इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से भारतमातापुरम , भूपतवाला में आयोजित श्री राम कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास डॉ उमाकांतानंद महाराज ने राम विवाह कथा का प्रसंग सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ जितेन्द्र सिंह राष्ट्रीय संयोजक शाश्वतम् फाउंडेशन, जगपाल सिंह लखनऊ गंगा समग्र, आचार्य डॉ चंद्रभूषण कथावाचक, बेगराज सिंह एडवोकेट, अनिल गुप्ता, जिला व्यवस्था प्रमुख, सुरेश रामशर्मा एवं राकेश मारीशस, अमित सैनी संस्थापक एस के सैनी आस्था फाउंडेशन, सुदेश सैनी, विश्वास सक्सेना, नवनीत कंसल राजस्थान, शिवकुमार मौर्या लखनऊ, डॉ जे पी मल लखनऊ, निरंजन अग्रवाल सूरत,मोहन सिंह ऋषिकेश, संजीव सिंह बुलन्दशहर,राज आनंद सिंह, धनवाद, डॉ एस के कुलश्रेष्ठ , सतीश कौशिक, अमित निरंजन,रमेश उपाध्याय, प्रमुख रूप से उपस्थित रहें