बैठक में अप्रैल को होने वाले व्यापारी महाकुंभ की तैयारियो पर चर्चा की गई कुंभ के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने निमंत्रण दे दिया है अब अन्य मंत्री व केंद्र के मंत्रीयो को निमन्त्रण दिया जाएगा व्यापारी महाकुंभ की तारीख़ भी तीस अप्रैल को फ़ाइनल की गई है|
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार, प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक प्रदेश कार्यालय पर आहूत की गई बैठक में अप्रैल को होने वाले व्यापारी महाकुंभ की तैयारियो पर चर्चा की गई कुंभ के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने निमंत्रण दे दिया है अब अन्य मंत्री व केंद्र के मंत्रीयो को निमन्त्रण दिया जाएगा व्यापारी महाकुंभ की तारीख़ भी तीस अप्रैल को फ़ाइनल की गई है बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की उत्तराखण्ड मे पहली बार इतने बड़े स्तर पर व्यापारियो का कोई आयोजन होने वाला है जिसमे व्यापारी अपना मंथन करेंगे और अपनी सभी मंथन से निकली समस्या और सुझाव को सरकार के सामने रखेंगे उन्होंने कहा की हाल ही में चार दिन पहले हरिद्वार आए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिलकर व्यापारी महाकुंभ मे आने का न्योता दे दिया है और उन्होंने आश्वासन दिया है की सरकार व्यापारी के बीच आएगी साथ ही चौधरी ने कहा की प्रदेश भर के व्यापारी प्रतिनिधि इस महाकुंभ मे अपनी आवाज़ को खुले मंच से उठायेंगे और पहला आयोजन होगा जब सरकार और व्यापारी एक साथ एक मंच पर होगे और प्रदेश मे व्यापार को ले कर मंथन करेंगे साथ ही प्रदेश के विकास में व्यापारी की भूमिका क्या और अच्छी हो सकती है इस पर भी सरकार से विचार साझा किए जाएँगे चौधरी ने कहा की कुमाऊँ से के कर गढ़वाल तक के व्यापारी एक साथ मिलकर आगे अपने भविष्य पर मंथन करेंगे चौधरी ने कहा की आज तक सभी व्यापारी संगठनों के नेताओ ने केवल अपनी निजी स्वार्थ साधने के लिए व्यापार मण्डल का इस्तेमाल किया है हम पहली बार व्यापारियों को खुला मंच देगें जहाँ व्यापारी अपने मन की बात सरकार के सामने हिम्मत से रख सकेगा और अपने हक़ की आवाज़ उठा सकेगा चौधरी ने कहा की अब व्यापारी पूरे प्रदेश मे प्रदेश व्यापार मण्डल को अपना चुका है और अपनी माँग उठाने में सक्षम हो गया है बैठक मे मुख्य रूप से व्यापारी नेता ललित बज़रंगी,प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा,प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चोटाला,जिला महामंत्री संगीता बंसल,शहर अध्यक्ष लक्सर मनोज वर्मा,जिला उपाध्यक अजीत सिरोही,जिला उपाध्यक्ष अशोक गिरी,महानगर अध्यक्ष सर्वेशवरमूर्ति भट्ट,शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी,महानगर महामंत्री दीपक गोनियाल,विजय धिमान व आशीष पाँवर आदि उपस्तिथ रहे