Latest News

मातृत्व दिवस मदर्स डे पर साई संस्कार स्कूल मे ऑनलाइन प्रतियोगिता हुई आयोजित।


साई संस्कार विद्यालय की प्रधानाचार्य सपना अरोड़ा ने कहा की विगत वर्षो के भांती इस बार मदर्स डे का आयोजन कोरोना वायरस के कारण विद्यालय परिसर मे ना आयोजित कर ऑनलाइन किया गया। जहा एक तरफ अभिभावक माताओ ने लोरी प्रतियोगिता मे लोरी गाते हूए वीडियो प्रस्तुती दी वही छात्र आग रहित पाक कला ,ग्रीटींग कार्ड व वेस्ट सामग्री से गिफ्ट प्रतियोगिता आयोजित की गयी है।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

ऑल न्यूज़ भारत ,हरिद्वार,मई 10 मदर्स डे के उप्लक्ष्य मे साई संस्कार पब्लिक स्कूल मे लॉकडाउन के मद्देनजर ऑनलाइन प्रतियोगिता के जरिये छात्र-छात्राओं ने माँ के प्रती अपना स्नेह जताया। साई संस्कार विद्यालय की प्रधानाचार्य सपना अरोड़ा ने कहा की विगत वर्षो के भांती इस बार मदर्स डे का आयोजन कोरोना वायरस के कारण विद्यालय परिसर मे ना आयोजित कर ऑनलाइन किया गया।एक तरफ अभिभावक माताओ ने लोरी प्रतियोगिता मे लोरी गाते हूए वीडियो प्रस्तुती दी वही छात्र आग रहित पाक कला ,ग्रीटींग कार्ड व वेस्ट सामग्री से गिफ्ट प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। लोरी प्रतियोगिता मे 18 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया व ममत्व के साथ भावपूर्ण अभिनय द्वारा मोहक प्रस्तुती दी। 150 से ज्यादा विद्यार्थियो ने अभी तक अपनी प्रविष्टियाँ भेज दी है। ऑनलाइन ही टॉप 3 विजेताओं को सर्टिफ़िकेट प्रेषित किये जायेंगे। सभी प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा जल्द अभिभावकों को फ़ोन द्वारा दी जायेगी। अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन के द्वारा मदर्स डे ऑनलाइन मनाये जाने के प्रयास की सराहना की।

Related Post