Latest News

प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के अंतिम धाम भगवान श्री बद्रीनाथ जी के कपाट आज पूर्ण विधि विधान के साथ खोले गए।


उत्तराखंड के चार धामों में से प्रमुख व अंतिम भगवान श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट ब्रह्म मुहूर्त पर पूरे वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खुल गए। देश में खुशहाली व समृद्धि हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पहली पूजा का शुभारंभ किया गया।

रिपोर्ट  - विकास शर्मा

हरिद्वार 27 अप्रैल उत्तराखंड के चार धामों में से प्रमुख व अंतिम भगवान श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट ब्रह्म मुहूर्त पर पूरे वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खुल गए। देश में खुशहाली व समृद्धि हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पहली पूजा का शुभारंभ किया गया। विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड के प्रमुख धाम में अंतिम धाम श्री बद्रीनाथ जी के कपाट आज ब्रह्म मुहूर्त में 7:10 पर प्रातः शुभ मुहूर्त पर ब्रह्म बेला में पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बद्रीनाथ धाम में दर्शन के साक्षी बने। प्रातः 4:00 बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। श्री कुबेर जी श्री उद्धव जी एवं गाडू घडा दक्षिण द्वार से मंदिर में डोलियों को परिसर में लाया गया। उसके बाद मंदिर के मुख्य पुजारी व रावल जी ने तथा धर्माधिकारी तथा बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन और हजारों श्रद्धालुओं के साथ विधि विधान के साथ मंदिर के कपाट खोले गए। मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने गर्भ ग्रह में भगवान श्री बद्रीनाथ जी की विशेष पूजा अर्चना करते हुए सबके लिए मंगल कामना की। पहली पूजा देश की समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। इसके बाद भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन श्रद्धालुओं द्वारा किए गए। कपाट उद्घाटन के अवसर पर बद्रीनाथ मंदिर को 15 कुंटल फूलों से सजाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा के कुशल संचालन हेतु सबको हार्दिक शुभकामनाएं दी। सेना की टुकड़ी ने बैंड बाजों की मधुर धुन तथा स्थानीय व पारंपरिक संगीत व नृत्य के साथ भगवान बद्रीनाथ जी की स्तुति की गई। इस अवसर पर हेलीकॉप्टर से श्री बद्रीनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post