जिला बैठक आर्य नगर चौक पर एक होटल में आहूत की गई बैठक मे प्रदेश सरकार से व्यापारी आयोग बनाने की माँग की गई साथ भेल हरिद्वार के ईड़ी से दुकानो को नो बजे तक बंद करने का तुगलकी फ़रमान वापस लेने की आवाहन किया अन्यथा आन्दोलन की चेतावनी दी।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
आज राष्ट्रीय व्यापार मण्डल( रजी॰)की जिला बैठक आर्य नगर चौक पर एक होटल में आहूत की गई बैठक मे प्रदेश सरकार से व्यापारी आयोग बनाने की माँग की गई साथ भेल हरिद्वार के ईड़ी से दुकानो को नो बजे तक बंद करने का तुगलकी फ़रमान वापस लेने की आवाहन किया अन्यथा आन्दोलन की चेतावनी दी बैठक में निर्णय लिया गया की व्यापारी आयोग की माँग को ले कर प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी पूरे प्रदेश में व्यापारी सत्याग्रह यात्रा निकालेंगे बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की प्रदेश मे हर समाज को अपनी पीड़ा रखने का आयोग दिया गया है पिछड़ा आयोग महिला आयोग अनुसूचित जाती आयोग किसान आयोग व अन्य भी है जिसका हम स्वागत करते है पर व्यापारी के लिए कोई आयोग नही है किसी भी विषय पर बात करनी होती है तो सीधे प्रशासन या सरकार से टकराव ही हो जाता है ऐसे मे व्यापारियो के लिए भी एक आयोग बनाया जाना चाहिए जहाँ व्यापारी अपनी पीड़ा या अपनी अन्य माँगो और सुझावों को रख सके और आयोग सरकार से वार्ता कर सके साथ ही चौधरी ने कहा की इसके लिए जल्दी ही सत्याग्रह यात्रा पूरे प्रदेश में निकली जाएगी और प्रदेश भर के व्यापारी को जगाया जाएगा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल (मंगलोर) व लक्सर शहर अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा की व्यापारी आयोग व्यापारी के उन्नति व विकास में एक मिल का पत्थर साबित होगा और सरकार व व्यापारी के बीच सेतु का कार्य करेंगे इसके परिणाम बहुत ही सुखद होगे व्यापारी को अपनी बात रखने का एक अच्छा मंच मिल जाएगा और आयोग सीधे सरकार से वार्ता कर व्यापारी की समस्या उठा पाएगा बैठक को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष ज्वालापुर एड़ सागर कुमार व शहर अध्यक्ष कनखल अध्यक्ष पंकज सवन्नी ने कहा की भेल ने जो तुगलकी फ़रमान सुनाया है उसको किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा भेल को तत्काल अपना फ़ैसला वापस लेना होगा अन्यथा राष्ट्रीय व्यापार मण्डल जल्दी ही भेल के व्यापारियो के साथ मिलकर आन्दोलन की रणनीति बनाएगा पर ये फ़ैसला लागू नहीं होने दिया जाएगा बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री सुदीश शोत्रीय व शहर महामंत्री हरविन्दर सिंह ने कहा की पूरे प्रदेश मे व्यापारी की अलग अलग तरह की समस्या है आयोग बनने से व्यापारी आयोग को अपनी पीड़ा बता पाएगा और अपनी आवाज़ उठाने का एक मज़बूत मंच मिल जाएगा बैठक मे मुख्य रूप से व्यापारी नेता विनीत धिमान जिला उपाध्यक्ष अशोक गिरी जिला उपाध्यक्ष अजीत सिरोही जिला उपाध्यक्ष सुन्दर गोयल जिला महामंत्री संगीता बंसल युवा जिला उपाध्यक्ष आशीष पवार पुलजटवाड़ा अध्यक्ष अनिल तेश्वर अध्यक्ष भीमगोडा मनीष चोटाला महामंत्री गौरव वर्मा अमन अग्रवाल व अर्पण ग्रोवर आदि उपस्तिथ रहे