Latest News

इण्डियन रेडक्रास के स्वयंसेवी बढ चढकर मानवता की सच्ची सेवा कर रहे है।


कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु महामहिम श्रीमती बेबीरानी राज्यपाल, उत्तराखण्ड शासन के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी विनीत सिंह तोमर एवं अपर जिलाधिकारी के0के0 मिश्रा के निर्देशन एवं सचिव डा0 नरेश चैधरी के संयोजन में इण्डियन रेडक्रास के स्वयंसेवी बढ चढकर मानवता की सच्ची सेवा कर रहे है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु महामहिम श्रीमती बेबीरानी राज्यपाल, उत्तराखण्ड शासन के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी विनीत सिंह तोमर एवं अपर जिलाधिकारी के0के0 मिश्रा के निर्देशन एवं सचिव डा0 नरेश चैधरी के संयोजन में इण्डियन रेडक्रास के स्वयंसेवी बढ चढकर मानवता की सच्ची सेवा कर रहे है। इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी हरिद्वार के स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न प्रदेशों से आने वाली रेलगाडियों एवं बसों से हरिद्वार पहुचने वाले प्रवासियों के हाथों को सेनेटाईज कराया जा रहा है। यदि कोई प्रवासी बुर्जुग, महिला एवं छोटे बच्चे है तो उनके सामान को स्वयं उठाकर बस में बैठाने तक की व्यवस्था में स्वयंसेवी विशेष रूप से सहयोग कर रहे है। सभी प्रवासियों को जलपान, खाने के पैकेट वितरण में भी रेडक्रास स्वयंसेवीयों द्वारा जिला प्रशासन का बढचढकर सहयोग किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन एवं भल्ला काॅलेज स्टेडियम पर बनाये गये रेडक्रास हेल्पडेक्स के माध्यम से प्रवासियों की सभी शंकाओं का समाधान रेडक्रास स्वयंसेवीयो ंद्वारा किया जा रहा है, तथा सोशल डिस्टंेन्स रखना, मास्क अनिवार्यरूप से लगाना, हाथों को बार-बार धोना, बुखार खाॅसी, जुखाम एवं श्वास लेने में परेशानी जैसे लक्षण होने पर चिकित्सा परिक्षण कराने हेतु भी हेल्फडेक्स के माध्यम से प्रवासियों को जागरूक किया जा रहा है। आरोग्य सेतु एप को भी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। आज भी अमृतसर से हरिद्वार पहुचने वाली रेडगाडी के सभी प्रवासियों को उनके जनपदों की बसों में बैठाने तक की व्यवस्थाओं में जिला प्रशासन का सहयोग किया गया। रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी ने अवगत कराया कि विभिन्न प्रदेशो से रेडगाडियाॅ एवं बस से आ रहे प्रवासियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। क्योकि उक्त ऐप के माध्यम से कोरोना बीमारी का स्वयं आकलन हो जाता है तथा कोरोना से संदिग्ध व्यक्ति हम से कितनी दूरी पर है। डा0 चैधरी ने कहा कि अब इस बीमारी के साथ ही दिनचर्या रहनी है। इसलिय इसके प्रति जागरूक होना ही एकमात्र बचाव है। रेडक्रास स्वयं सेवियों में मुख्यरूप से सचिव डा0 नरेश चैधरी के साथ डा0 उर्मिला पाण्डेय, विकास देशवाल, सलोनी, अनिल सिंह नेगी, प्रदीप, श्याम, राहुल, श्रीमती पूनम, डा0 शैलजा, नरेश पाठक, आदि इस कोरोना महामारी संक्रमण बचाव अभियान में संक्रीयरूप से बढचढ कर कार्य कर रहे है।

Related Post