हरिद्वार की नगरी में प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों पर अतिक्रमण की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी कड़ी में ज्वालापुर आर्य नगर चौक स्थित वर्षों पुरानी चंदन वाले पीर की मजार को शनिवार को प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।
रिपोर्ट - विकास शर्मा
हरिद्वार 6 मई हरिद्वार की नगरी में प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों पर अतिक्रमण की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी कड़ी में ज्वालापुर आर्य नगर चौक स्थित वर्षों पुरानी चंदन वाले पीर की मजार को शनिवार को प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। वहीं मजार के ध्वस्तीकरण को लेकर मुस्लिम संगठन के लोगों ने आर्यनगर चौक पर एकत्र होकर पुलिस एवं निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे किसी ना चली। प्रदेश की धामी सरकार सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए किसी भी तरह के अतिक्रमण पर कार्यवाही का मन बना चुकी थी, लेकिन इसके सम्बन्ध में कुछ रोज पहले ही सभी जिलों में सरकारी भूमि चाहे वह शहर में हो किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने के आदेश दिए जा चुके हैं। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज शनिवार के दिन आर्यनगर स्थित वर्षों पुरानी चंदन वाले पीर के नाम से जाने जाने वाली मजार को जेसीबी की मदद से पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। आर्यनगर चौराहे पर ही पुलिस ने बेरीकेडिंग लगाकर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया। मजार दोस्ती करण की कार्रवाई में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे लोगों का रोष व्यर्थ रहा मत है बस्ती करण की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।