Latest News

चीला से गंगा के रास्ते आये हाथी ने वन विभाग के पसीने छुड़ाये


चीला रेंज की तरपफ से गंगा के रास्ते आए घायल टस्कर हाथी को वापस जंगल में खदेड़ने के लिए जमकर पसीना बहना पड़ा। वन विभाग की टीम ने घण्टों गंगा के बीचों-बीच जम हाथी को भगाने के लिए ढोल नगाडे बजाये गयेे, लेकिन सब बेकार साबित हुए। किसी तरह टस्कर हाथी गंगा से बाहर किनारे आ चुका है। वन विभाग की टीम हाथी के खुद जंगल चले जाने की सम्भवना वक्त कर ही है। अगर उसके बावजूद हाथी वापस जंगल नहीं गया तो उसको बेहोश कर रेस्क्यू केन्द्र ले जाया जाएगा।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

हरिद्वार 26 मई। चीला रेंज की तरपफ से गंगा के रास्ते आए घायल टस्कर हाथी को वापस जंगल में खदेड़ने के लिए जमकर पसीना बहना पड़ा। वन विभाग की टीम ने घण्टों गंगा के बीचों-बीच जम हाथी को भगाने के लिए ढोल नगाडे बजाये गयेे, लेकिन सब बेकार साबित हुए। किसी तरह टस्कर हाथी गंगा से बाहर किनारे आ चुका है। वन विभाग की टीम हाथी के खुद जंगल चले जाने की सम्भवना वक्त कर ही है। अगर उसके बावजूद हाथी वापस जंगल नहीं गया तो उसको बेहोश कर रेस्क्यू केन्द्र ले जाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़केेे वन विभाग को सूचना मिली कि ठोकर नम्बर 01 के पास गंगा से होते हुए एक हाथी आबादी क्षेत्रा सप्तट्टषि की ओर आ रहा है। सूचना पर डीएपफओ नीरज शर्मा, रेंजर दिनेश नौडियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने गंगा के रास्त आबादी क्षेत्र में आने का प्रयास कर हा था। उसको वापस चीला के जंगल की ओर खदेड़ने के लिए डोल नगाडे बजाया गया। लेकिन शोर सुनकर हाथी गंगा के बीच रूक गया और घण्टों वहीं खड़ा है । वन विभाग की टीम के हाथी को वापस भेजने के प्रयास नाकाम रहे। वन विभाग अध्किारियों ने चीला रेंज के अध्किारियों से सम्पर्क साध् कर मामले से अवगत कराया गया। तब जाकर पता चला कि देर रात को दो हाथियों के बीच भिड़त हुई थी। जिसमें एक टस्कर हाथी घायल होकर गंगा की ओर भाग गया था। वन विभाग के अनुसार टस्कर हाथी भिड़त में घायल हो गया था। इसलिए विभाग को बडी सावधनी के साथ हाथी को कंट्राॅल कर वापस जंगल में भेजना है। वन विभाग टीम ने आसपास लोगों की भीड को हटाया गया। जिससे घायल हाथी गंगा के रास्ते सप्तट्टषि क्षेत्रा के किनारे पहुंचा है। वन विभाग का कहना हैं कि विभाग ऐसा कोई कदम नहीं उठना चाहता कि हाथी गुस्सें में आबादी क्षेत्रा की ओर दौड़ पडे और हम को भारी नुकसान उठाना पडे। वन विभाग को उम्मीद हैं कि घायल हाथी अपनी चोट से राहत मिलने के बाद

Related Post